ब्रिटिश आर्किटेक्ट ज़ाहा हादिद ने पांच ख़ूबसूरत यॉट के डिज़ाइन तैयार किए हैं। इन्हें यूनीक सर्किल कहा जा रहा है। ये पांचों यॉट करीब 90 मीटर लंबे हैं। इन्हें जर्मनी के शिप बिल्डर ब्लॉहम प्लस वोस तैयार कर रहा है। हादिद ने तो करीब 128 मीटर लंबे यॉट का डिज़ाइन तैयार किया था, लेकिन ये उसके मुक़ाबले छोटे हैं।
अब इसी डिज़ाइन को देखिए, नजरें थम जाती हैं। हादिद के मुताबिक इस यॉट का बाहरी डिजाइन इसे प्राकृतिक ख़ूबसूरती प्रदान करता है। यह एक तरह से समुद्री जीवों की शारीरिक बनावट को भी दर्शाता है।
फ्लोरिडा स्थित यॉट बनाने वाली कंपनी 4यॉट दुनिया का सबसे बड़ा लग्ज़री यॉट पेश करने वाली है। इस यॉट का नाम है डबल सेंचुरी। 192 मीटर लंबे इसे यॉट का डिज़ाइन क्रिस्टोफ़र सेयमोउर ने तैयार किया है। इसकी कीमत करीब 77 करोड़ डॉलर यानी (4700 करोड़ रुपये) के आसपास होगी।
डिज़ाइनर क्रिस्टोफ़र कहते हैं, "डबल सेंचुरी को बड़े यॉट की दिशा में अगला क़दम माना जा रहा है। मैं चाहता हूं कि इस यॉट की चर्चा इसकी डिज़ाइन और ख़ूबसूरती के लिए हो ना कि ये यॉट किसके पास है, इसके लिए हो।"
डबल सेंचुरी यॉट में नौ डेक (तल) होंगे, यानी इसमें मेहमानों और जहाज चालकों के लिए आठ तलों पर सीढ़ियां मौजूद होंगी। यानी सीढ़ियों पर बैठने को लेकर कोई मारामारी नहीं होगा। इस यॉट में आपकी पसंद के लिए सब कुछ होगा। डिस्कोथेक से लेकर 126 सीटों वाला सिनेमा हॉल भी। इसे समुद्र तक ले जाने के लिए 100 स्टॉफर की जरूरत होगी। वैसे इस डिज़ाइन में इससे बड़ा यॉट करीब 225 मीटर का भी बनाया जा सकता है।
जब डिज़ाइन की बात होगी तो फिर इस यॉट पर भी लोगों की नजरें ठहर जाएंगी, जो यॉट की तरह नहीं बल्कि किसी अंतरिक्ष यान की तरह नजर आता है, ऐसा अंतरिक्ष यान जो पानी में तैर रहा हो। इसका डिज़ाइन ब्रिटिश डिज़ाइनल जॉन शटलवर्थ ने तैयार किया है।
करीब 42.5 मीटर लंबे इस यॉट को तैयार करने में तीन साल का समय लगेगा। इसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 90 करोड़ रुपये) होगी। एडास्ट्रा डिज़ाइन का यह यॉट आईपैड से भी, यानी रिमोट कंट्रोल से संचालित हो सकेगा, लेकिन आपको रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करने के लिए यॉट के 50 मीटर के दायरे में ही रहना होगा।
ब्रिटिश डिज़ाइन फर्म पाउले ने ये चार तल वाला क्रूज़र यॉट तैयार किया है। हर तल की अलग अलग क्षमता है। यॉट क्रूजर के डिज़ाइनर फ़िल पाउले हैं, इसके किसी भी तल को बढ़ाया जा सकता है और उसे पार्टी डेक के रूप में तब्दील किया जा सकता है।
लेकिन इस यॉट की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसका आकार बदला जा सकता है। इसके डैने पतवार की तरह बाहर निकल सकते हैं। पाउले के मुताबिक इस यॉट की रफ़्तार 100 मील प्रति घंटे की होगी। इसी वजह से इसे फ़्लाईंग यॉट कहा जा रहा है।
इसके अलावा कुछ भविष्य के यॉट के डिज़ाइन भी तैयार किेए जा रहा है। 2001 में इतालवी फर्म गियानकार्लो ज़ेमा डिज़ाइन ग्रुप ने इस यॉट का डिज़ाइन तैयार किया। ट्राइलोबिस 65 नाम के लग्ज़री यॉट से पानी के अंदर देखने की सुविधा भी होगी।
ट्राइलोबिस 65 भी चार तल का यॉट है। जब इसका प्लान बनाया गया था तो इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख डॉलर यानी करीब 24 करोड़ रूपये रखी गई थी। इस लिहाज से डबल सेंचुरी के मुक़ाबले यह काफी सस्ता यॉट भी होगा।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk