कैटरीनाः
यह तूफान 23 अगस्त 2005 को अमेरिका में आया था। लुसियाना और मिसिसिपी में आए इस तूफान की रफ्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से थी। इस तूफान ने करीब 8 दिनों तक कहर ढाया था। जिसमें करीब 1800 से ज्यादा लोगों की जानें गईं थी।
 
कभी कैटरीना तो कभी हैयान ने ढाया कहर,दुनिया के 5 विनाशकारी तूफान

हैयानः

हैयान तूफान भी बड़े और विनाशकारी तूफानों में एक हैं। फिलीपींस में यह तूफान 3 नवंबर 2013 को आया था। करीब 9 दिन तक कहर ढाने वाले इस प्रचंड तूफान की रफ्तार 314 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से थी। इसमें भी 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थीं।  

कभी कैटरीना तो कभी हैयान ने ढाया कहर,दुनिया के 5 विनाशकारी तूफान

टिपः
टिप तूफान भी इनमें शामिल है। यह 305 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 12 अक्टूबर 1979 को जापान से टकराया था। यह करीब 8 दिन बाद शांत हुआ था। इस तूफान की रफ्तार भी काफी ज्यादा था। इसमें भी 100 से अधिक लोगों की जाने गई थीं।  
 
कभी कैटरीना तो कभी हैयान ने ढाया कहर,दुनिया के 5 विनाशकारी तूफान

नैंसीः

नैंसी नाम के इस तूफान में जापान के तट पर  7 सितंबर 1961 को कहर ढाया था। यह तूफान भी करीब 10 दिन तक रहा था। इसकी रफ्तार 345 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से दर्ज की गई थी। इस तूफान में करीब 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

कभी कैटरीना तो कभी हैयान ने ढाया कहर,दुनिया के 5 विनाशकारी तूफान

सैलीः

यह तूफान 3 सितंबर 1964 को पोनापे के पास से शुरू हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 7वें दिन फिलिपींस और आठवें दिन चीन पहुंचा था। इसकी रफ्तार 314 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची थीं। यह उस समय के प्रचंड और विनाशकारी तूफानों में से एक है।

एसिड अटैक के जख्म तो भर गए, लेकिन दिल का दर्द अभी बाकी है, सुनिए इस मॉडल की कहानी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk