हालांकि यह कारनामा सर्वाधिक 8 बार वेस्टइंडीज की टीम ने किया है। इसमें सर्वाधिक योगदान पेट्रो कॉलिंस का है। जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज हनान सरकार को एक-दो बार नहीं तीन बार पवेलियन लौटा दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जहां पांच वहीं इंग्लैंड के ने चार बार यह कारनामा किया है। वहीं भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान व साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने तीन-तीन मौकों पर विपक्षी बल्लेबाजों को टेस्ट मैच की पहली गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बांग्लादेश की टीम सिर्फ एक बार ऐसा कर पाई है वह भी भारत के खिलाफ। जब 2007 में चिटगांव टेस्ट मैच में मशरफ मुर्तजा ने वसीम जाफर को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था। 

 

जिन 30 टेस्ट मैचों में बल्लेबाज पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे उनमें से 10 का भारतीय टीम से किसी न किसी रूप में नाता है। जो दो बल्लेबाज तीन-तीन बार पहली ही गेंद पर आउट हुए उनमें से एक भारतीय व दूसरे बांग्लादेश हनान सरकार हैं, जिनका जिक्र हम पहले कर चुके हैं। रिकॉर्ड जो कोई भी बल्लेबाज अपने खाते में नहीं दर्ज कराना चाहेगा। भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर के साथ यह वाकया तीन बार हो चुका है। बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। यह टेस्ट मैच 1974 में खेला गया था। जिसमें ऑर्नाल्ड ने उन्हें अपना शिकार बनाया था। दूसरी बार वेस्टइंडीज के भारत दौरे के दौरान गावस्कर को टेस्ट मैच में मैल्कम मार्शल की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। यह मैच 1983/84 क्रिकेट सीजन के दौरान खेला गया। तीसरी बार जयपुर टेस्ट मैच की पहली गेंद पर उनका विकेट पाकिस्तानी गेंदबाज इमरान खान ने लिया। यह मैच 1986/87 में पाकिस्तान टीम के भारत दौरे के दौरान खेला गया। इसके अलावा जिन भारतीय बल्लेबाजों का नाम किसी टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वालों में शामिल हैं उनमें एसएस नायक, डब्ल्यूवी रमन, शिवसुंदर दास व वसीम जाफर हैं।

कारनामा जो कोई बल्‍लेबाज नहीं करना चाहता लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट में 30 बार हो चुका है

दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

किसी टेस्ट मैच की पहली गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन भेजने का अनोखा रिकॉर्ड दो भारतीय गेंदबाजों के भी नाम है। कभी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले कपिल देव ने यह कारनामा दो बार किया है। पहली बार 1983/84 क्रिकेट सीजन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर टेस्ट मैच की पहली गेंद पर कपिल देव ने मोहसिन खान को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। दूसरी बार उन्होंने 1992/93 क्रिकेट सीजन के दौरान दक्षिण अफ्रीका में खेले गए डरबन टेस्ट मैच की पहली गेंद पर एसजे कुक को आउट किया। उनसे पहले जिस भारतीय गेंदबाज ने इस कारनामे को अंजाम दिया वह आबिद अली हैं। जिन्होंने 1970/71 क्रिकेट सीजन के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फ्रेड्रिक को आउट कर पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था।

एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk