1- कुमार संगाकारा
कुमार संगाकारा श्रीलंका की टीम में विकेट कीपर है। संगाकारा ने वनडे क्रिकेट में 404 मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 14234 रन बनाए हैं। संगाकारा का हाईएस्ट स्कोर 169 है। 404 मैचों में संगाकारा ने 93 हाफ सेंचुरी बनाई हैं।
वनडे में सबसे ज्‍यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले विकेट कीपर
2- महेन्द्र सिंह धोनी
महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर हैं। धोनी ने वनडे क्रिकेट में 299 मैच खेले हैं। धोनी ने वनडे में कुल 9608 रन बनाए हैं। धोनी का हाईएस्ट स्कोर 183 है। 299 मैचों में धोनी ने 65 अर्द्ध शतक जड़े हैं।
वनडे में सबसे ज्‍यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले विकेट कीपर
3- एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में विकेट कीपर थे। गिलक्रिस्ट ने 287 वनडे मैच खेले। उन्होंने कुल 9619 रन बनाए हैं। गिलक्रिस्ट का हाईएस्ट स्कोर 172 है। 287 मैचों में गिलक्रिस्ट ने 55 हाफ सेंचुरी बनाई हैं।
वनडे में सबसे ज्‍यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले विकेट कीपर
4- ब्रेडन मैकुलम
ब्रेडन मैकुलम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में विकेट कीपर थे। मैकुलम ने 260 वनडे मैच खेले। उन्होंने कुल वनडे मैचों में 6083 रन बनाए। 166 ब्रेडन मैकुलम का हाईएस्ट स्कोर है। उन्होंने 260 मैचों में 32 अर्द्ध शतक जड़े।
वनडे में सबसे ज्‍यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले विकेट कीपर
5- मार्क बाउचर
मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका की टीम में विकेट कीपर थे। मार्क ने 295 वनडे मैच खेले। उन्होंने वनडे मैचों में कुल 4686 रन बनाए। 147 रन वनडे में मार्क का हाईएस्ट स्कोर है। उन्होंने 295 मैचों में 26 हाफ सेंचुरी बनाई।
वनडे में सबसे ज्‍यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले विकेट कीपर

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk