(1) OnePlus 2 :-
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन OnePlus 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.8GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही OnePlus 2 में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/64 जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 24,999 रुपये है।
(2) Moto X (2nd generation) :-
Moto X Gen 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.5GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Moto X Gen 2 में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/32 जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
(3) Asus Zenfone 2 :-
आसुस कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Zenfone 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप 5.0 ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा 2.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Zenfone 2 में आपको 4जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/32/64जीबी की इंटरनल मेमारी और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। कनेक्टिविटी में 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बैटरी बैक-अप में यह काफी जबर्दस्त है. इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
(4) Samsung Galaxy A7 :-
Galaxy A7 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको (1.8GHz quad-core + 1.3GHz quad-core) प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Galaxy A7 में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 23,990 रुपये है।
(5) Huawei Honor 7 :-
Huawei Honor 7 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। जोकि मार्शमैलो में अपग्रेड कर दिया जाएगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको Quad-core 2.2 GHz Cortex-A53 & quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 3जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/64 जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
inextlive from Technology News Desk