(1) Asus Zenfone 2 – (Rs 22,999)
आसुस कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Zenfone 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप 5.0 ओएस मिलेगा. वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा 2.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही Zenfone 2 में आपको 4जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/32/64जीबी की इंटरनल मेमारी और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. आसुस कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Zenfone 2 को काफी स्टाईलिश बनाया है. इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है. इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा. इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. कनेक्टिविटी में 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बैटरी बैक-अप में यह काफी जबर्दस्त है. इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी.
(2) OnePlus One – (Rs 21,999)
चाइनीज कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन OnePlus One में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.5GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा. OnePlus One में आपको 3जीबी की रैम मिलेगी. वहीं साथ में 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट OnePlus One में 13एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की ऑटोफोकस होगा. वहीं इसमें आपको 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. कनेक्टिविटी में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 3100mAH की बैटरी भी उपलब्ध है.
(3) Xiaomi Mi 4 – (Rs 21,999)
जियाओमी कंपनी ने अपने इस नये मॉडल Mi4 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का वर्जन 4.4.3 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसमें आपको 2.5 GHz का क्वॉड-कोर Qualcomm Snadragon 801 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 3जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. Mi4 में आपको 13एमपी का रियर कैमरा मिलेगा. जिसमें कि सोनी का CMOS sensor लगा हुआ है जो कम रोशनी में भी अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी की सुविधा देगा. इसके अलावा कंपनी ने इसमें ड्यूल-टोन फ्लैश दिया है, जिसमें आपको फोटोज में नैचुरल कलर दिखाई देंगे. इसके अलावा Mi4 में 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. फिलहाल अब इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 3080mAH की बैटरी मिलेगी.
(4) Apple iPhone 5c - (Rs 21,999)
एप्पल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन iPhone 5c में iOS 7 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर मिलेगा. iPhone 5c में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. वहीं साथ में 8/16/32जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट iPhone 5c में 8एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की ऑटोफोकस होगा. वहीं इसमें आपको 1.2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. कनेक्टिविटी में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 1510mAH की बैटरी भी उपलब्ध है.
(5) Samsung Galaxy - S4 (Rs 21,800)
सैमसंग कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन Galaxy S4 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का वर्जन 4.2.2 जेलीबीन ओएस मिलेगा. वैसे यह काफी पुराना सेट है, इसके चलते इसमें लॉलीपॉप ओएस अपग्रेड कर दिया जाएगा. इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें Quad-core 1.6 GHz Cortex-A15 और quad-core 1.2 GHz Cortex-A7 प्रोसेसर मिलेगा. Galaxy S4 में आपको 2जीबी की रैम मिलेगी. वहीं साथ में 16/32/64जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट Galaxy S4 में 13एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया है. कनेक्टिविटी में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 2600mAH की बैटरी भी उपलब्ध है.
Courtesy : Tech 2
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk