खेती करते-करते कमा लिए अरबों रुपये,ये किसान हैं जरा हट के
1. लियू योंघाउ :
चीन में रहने वाले लियू योंघाउ पेशे से एक किसान हैं। लेकिन उन्हें दुनिया का सबसे अमीर किसान माना जाता है। योंघाउ के पास कुल 4.2 अरब डॉलर यानी 29,480 करोड़ की संपत्ति है। साल 1982 में योंघाउ व उनके दो भाईयों ने सरकारी नौकरी छोड़कर खेती शुरु की थी।

खेती करते-करते कमा लिए अरबों रुपये,ये किसान हैं जरा हट के
2. हैरी स्टाईन :
अमेरिका के लोवा में रहने वाले हैरी स्टाईन के पास 10,000 एकड़ का सोयाबीन और मक्का का फॉर्म है। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक हैरी के पास कुल 22,780 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

खेती करते-करते कमा लिए अरबों रुपये,ये किसान हैं जरा हट के
3. ब्लेरो मैगी :
ब्लेरो मैगी ब्राजील के एग्रीकल्चर मिनिस्टर हैं लेकिन पेशे से वह एक किसान हैं। मैगी को सोयाबीन का सबसे बड़ा किसान माना जाता है। मैगी के खेतों में उगने वाला सोयाबीन चीन तक जाता है। ब्लेरो की कुल संपत्ति 7,705 करोड़ रुपये है।

खेती करते-करते कमा लिए अरबों रुपये,ये किसान हैं जरा हट के
4. टॉनी पेरिच :
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े डेयरी फॉर्मर हैं टॉनी पेरिच। सन 1951 में 25 गायों से डेयरी फार्मिंग की शुरुआत करने वाले टॉनी के पास अब 2 हजार गायें हैं। इसके साथ ही 11,000 हेक्टेयर का उनका एग्रीकल्चर फॉर्म है। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार टॉनी की कुल संपत्ति 5,159 करोड़ रुपये है।

खेती करते-करते कमा लिए अरबों रुपये,ये किसान हैं जरा हट के
5. हावर्ड बफे :
दुनिया के सबसे बड़े इनवेस्टर वॉरेन बफे के बड़े बेटे हावर्ड बफे भी एक किसान हैं। हावर्ड का पढ़ाई में कभी मन नहीं लगा वह तीन बार कॉलेज छोड़कर घर वापस आ गए। इसके बाद उन्होंने किसानी शुरु कर दी। हावर्ड सोयाबीन और मक्का की खेती करते हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,340 करोड़ रुपये की है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk