अल्टो 800:
मार्केट में आज Maruti Suzuki Alto 800 छोटी कारों में सबसे पॉपुलर मानी जाती हैं। इस कार की कीमत इस समय करीब 2.57 लाख रुपये है। भारत की सड़कों पर ये कार बड़ी संख्या में दौड़ रही है।
रेनॉल्ट क्विद:
भारत में Renault Kwid कार भी काफी पसंद की जा रही है। Renault Kwid में बड़ा बूट स्पेस के साथ साथ अच्छी खासी जगह है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी आकर्षक रखी गई है। इसकी कीमत करीब 2.62 रखी गई है।
हुंडई इयॉन:
इन छोटी कारों की सूची में हुंडई कंपनी भी शामिल है। हुंडई ने अपनी नई कार Hyundai Eon में 1000 सीसी का कप्पा इंजन लगा लगाया है। इसके साथी ही और भी कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसकी कीमत करीब 3.25 लाख रखी गई है।
टाटा टाइगो:
Tata Tiago को छोटी कारों के बाज़ार में प्रतिस्पर्धी के रूप में लिया जा रहा है। इसके पेट्रोल संस्करणकी कीकत 3.20 लाख से और डीजल संस्करण की 3.49 लाख से शुरू है। इसके फीचर्स देखते हुए इसके कीमत काफी कम मानी जा रही है।
हुंडई आई10:
हुंडई को भारतीय कार बाजार में आए 20 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में इसकी ऐसे में Hyundai i10 इस समय कई छोटी कारों को टक्कर दे रही है। इस समय इस कार की कीमत 4.35 लाख रुपये है।
inextlive from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk