1. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले कुछ सालों से जिसने लगातार जीत दिलवाई है, वो हैं कप्तान विराट कोहली। इस साल कोहली का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने खूब रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। वनडे की बात करें तो कोहली ने 2017 में 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले।
2. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा। रोहित के लिए साल 2017 काफी यादगार रहा। इसी साल उन्होंने वनडे का तीसरा दोहरा शतक भी लगाया। रोहित ने 2017 में 21 मैचों में 71.83 की औसत से 1293 रन बनाए। यही नहीं इस साल उनके खाते में 6 शतक भी आए।
3. उपुल थरंगा
श्रीलंका के लिए यह साल भले ही खास नहीं रहा लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा के बल्ले से रन जरूर निकले। थरंगा के नाम 25 मैचों में 48.14 की औसत से 1011 रन दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 2 शतक भी लगाए। 2017 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वह तीसरे नंबर पर हैं।
जीत गए, जीत गए तो खूब चिल्लाया लेकिन 2017 में भारत ने कुल कितने मैच जीते यह तो जान लो
4. जो रूट
इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट इस साल वनडे में हजार रन तो नहीं बना सके। लेकिन टॉप 5 लिस्ट में जगह बना चुके हैं। रूट ने इस साल 19 मैच खेलकर 983 रन बनाए और उनका औसत 70.21 रहा। शतक की बात करें तो उनके खाते में 2 सेंचुरी आईं।
5. शिखर धवन
लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन। धवन के बल्ले से भी इस साल जमकर रन बरसे। धवन को 22 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 48.00 की औसत से 960 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले।
2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद, जानिए क्या था इनमें खास
Cricket News inextlive from Cricket News Desk