भारत के ये पांच सनसैट बीच नहीं देखे तो आप ने कुछ नहीं देखा
1- हेवलॉक बीच अंडमान
अंडमान स्थित हेवलॉक बीच अपनी खूबसूरती के लिये दुनियाभर में मशहूर है। हेवलॉक बीच का सनसैट देखने का अपना ही मजा होता है। यहां आकर सनसैट नहीं देखा तो सोचो आपने अंडमान का सारा मजा छोड़ दिया। दुनियाभर से लोग इस बीच पर सनसैट देखने आते हैं।

भारत के ये पांच सनसैट बीच नहीं देखे तो आप ने कुछ नहीं देखा
2- कन्याकुमारी
कन्याकुमारी को भारत का आखरी हिस्सा बोला जाता है। कन्याकुमारी सारी दुनिया में अपने सनसैट के लिए बहुत ही फेमस है। यह जगह अपने हरे वातावरण के लिए भी जानी जाती है। समुद्र में डूबते हुए सूरज को देखने यहां हर रोज हजारों पर्यटक आते है।

भारत के ये पांच सनसैट बीच नहीं देखे तो आप ने कुछ नहीं देखा
3- माउन्ट आबू
राजस्थान के माउंट आबू का असली मजा तभी आता है जब शाम थोड़ी लम्बी होती है और पहाड़ की चोटी से सूर्य को देर तक देखा जा सकता है। सर्दियों के दिनों में वैसे यहां जाना उतना अच्छा नहीं लगता है जितना की गर्मियों के दिनों मे मजा आता है।

भारत के ये पांच सनसैट बीच नहीं देखे तो आप ने कुछ नहीं देखा
4- गुजरात रण
गुजरात में कच्छ के रण में सनसेट का अलग ही मजा है। यहां की जमीन वैसे तो दूर-दूर तक सफेद रंग की ही है लेकिन जैसे ही सूरज डूबने का समय होता है तो यही सफेद जमीन जैसे सोना लगने लगती है।

भारत के ये पांच सनसैट बीच नहीं देखे तो आप ने कुछ नहीं देखा
5- उमियम लेक मेघालय
आपने आसमान को लाल और आसमानी रंग में जरुर देखा होगा लेकिन जब आप मेघालय के उमियम लेक पर जाएंगे और खास सनसेट को देखेंगे तो ऐसा लगता है कि मानों कुदरत इन दोंनों रंगो को मिलाकर नए रंगों को बना रही है। यहां का सनसेट का मनोहरम दृश्य देखने वाला होता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk