Iphone 7
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सेल होने वाले फोन की लिस्ट में पहले नंबर है आईफोन 7। वजह साफ है। पिछले 3 महीनों में वर्ल्ड में 1 करोड़ 69 लाख आईफोन 7 बिके हैं।

 

पिछले 3 महीनों में ये 5 स्‍मार्टफोन बने दुनिया के हॉट फेवरेट

 

Iphone 7 Plus
हैंडसेट बिक्री के मामले में दूसरे नंबर हैं ऐपल आईफोन का लेटेस्ट मॉडल आईफोन 7 प्लस। पिछले 3 महीने में इस हैंडसेट के 1 करोड़ 51 लाख यूनिट बेचे गए हैं। हालांकि इसी अवधि में पिछले साल की तुलना में आईफोन की सेल कुछ घटी है, फिर भी ये दोनों हैंडसेट यूजर की पसंद के पैमाने पर बहुत ऊपर हैं।

पिछले 3 महीनों में ये 5 स्‍मार्टफोन बने दुनिया के हॉट फेवरेट

 

Samsung Galaxy S8
दुनिया की लीडिंग एंड्राएड फोन मेकर सैमसंग का गैलेक्सी एस8 हैंडसेट बिक्री के मामले में तीसरे नंबर है। पिछले 3 महीनों के दौरान इस हैंडसेट की बिक्री 1 करोड़ 20 लाख रही है।

पिछले 3 महीनों में ये 5 स्‍मार्टफोन बने दुनिया के हॉट फेवरेट

 

ये टॉप 5 एंटीवायरस आपके स्मार्टफोन के लिए हैं रामबाण, यानि वायरस का बाप भी नहीं बचेगा

 

Samsung Galaxy S8+
सैमसंग का ही दूसरा फोन गैलेक्सी एस8 प्लस बिक्री के मामले में अपने पिछले मॉडल से थोड़ा ही पीछे है। पूरी दुनिया में पिछले 3 महीनों के दौरान इस फोन की बिक्री 90 लाख रही।

पिछले 3 महीनों में ये 5 स्‍मार्टफोन बने दुनिया के हॉट फेवरेट

बड़े काम के हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड

 

Xiaomi Redmi 4A
चाइना की लीडिंग एंड्रॉएड मेकर श्याओमी का रेडमी 4A की बिक्री पिछले 3 महीनों में भले ही 55 लाख रही हो, लेकिन इस फोन और बाकी तमाम हैंडसेट मॉडल्स के दम पर श्याओमी ने पूरी दुनिया के हैंडसेट मार्केट के 6 परसेंट हिस्से पर कब्जा कर लिया है। यही नहीं श्याओमी की पिछले 3 महीने की सेल पहले की तुलना में बाकी सबसे ज्यादा यानि करीब 58 परसेंट रही। source

पिछले 3 महीनों में ये 5 स्‍मार्टफोन बने दुनिया के हॉट फेवरेट

इंस्टाग्राम बन गया और भी मजेदार, दोस्तों यारों को भेजिए झनझनाते वीडियो रिप्लाई

Technology News inextlive from Technology News Desk