ये है टॉप 5 लिस्ट
1. जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह ने 2017 में 23 वनडे खेलकर 39 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह को डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है। इस साल उनकी गेंदबाजी में निरंतरता देखने को मिली है, वह सटीक यॉर्कर डालने में माहिर हैं। यही वजह है कि आखिरी ओवरों मे जब बल्लेबाज हाथ खोलना चाहता है, तो बुमराह उन्हें बांध देते हैं। जसप्रीत की इसी कला के चलते उन्हें इस साल लगातार सफलता मिली है। बुमराह ने कुल 31 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं।
2. हार्दिक पांड्या
भारत को जिस ऑलराउंडर की तलाश थी, हार्दिक पांड्या के आने से वह कमी पूरी हो गई। पांड्या सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी महारत हासिल रखते हैं। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। कुंग-फू पांड्या नाम से मशहूर हार्दिक ने 2017 में 28 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं। पांड्या ने अभी तक कुल 32 वनडे खेले हैं और उनके खाते में 35 विकेट हैं।
3. भुवनेश्वर कुमार
अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए 2017 कई मायनों में खास रहा। इस साल उन्होंने न सिर्फ प्रोफेशनल बल्िक निजी जिंदगी में भी नई शुरुआत की। भुवी ने इस साल शादी तो की ही, साथ ही उनका करियर ग्रॉफ भी ऊपर चढ़ा। 2017 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। भुवी ने 24 वनडे खेलकर 28 विकेट चटकाए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भुवनेश्वर के नाम 81 मैचों में 88 विकेट दर्ज हैं।
2017 में वनडे में जिन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए, उनमें से 3 भारतीय हैं
4. कुलदीप यादव
भारत के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए भी 2017 काफी खास रहा। इसी साल उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला और इसका भरपूर फायदा भी उठाया। इस साल भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह चौथे गेंदबाज वह पहले स्पिनर हैं। कुलदीप ने 2017 में 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं, जिसमें कि एक हैट्रिक भी शामिल है। कुलदीप यादव भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जो चाइनामैन स्टाईल में गेंदबाजी करते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह की बॉलिंग सिर्फ पांच गेंदबाज करते हैं। जब बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को अंगुलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराते हुए ऑफ स्पिन की जगह लेग स्पिन कराए तो उसे चाइनामैन कहा जाता है।
5. युजवेंद्र चहल
कुलदीप के अलावा टॉप 5 लिस्ट में एक और भारतीय स्पिनर शामिल है, नाम है युजवेंद्र चहल। जब से अश्विन-जडेजा की सीमित ओवरों से छुट्टी हुई है, तब से चहल-यादव की जोड़ी ने खूब विकेट चटकाए हैं। इस साल चहल ने 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो चहल ने कुल 17 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 27 विकेट दर्ज हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk