1. गौतम गंभीर: हाथ में रह गया हैंडिल
गौतम गंभीर वैसे तो अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए जाने जाते हैं लेकिन आईपीएल 8 के एक मैच में उल्टा हो गया. विनय कुमार की गेंद से उनका बल्ला ही टूट गया और हाथ में रह गया हैंडल. अब इस सिचुएशन को गंभीर न कैसे हैंडिल किया होगा सोचते रहिए.

ipl 8 के 5 सबसे मजेदार पल
Image source www.2015ipl8.com

2. युवराज सिंह: फ्रीक स्टपिंग का शिकार
युवराज सिंह को भी यकीन नहीं हो रहा होगा कि वह फ्रीक स्टपिंग का शिकार हो जाएंगे. वह सोच रहे होंगे काश उन्हें पता होता केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच में पीयूष चावला की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के बाद गेंद लुढ़क कर स्टंप्स के पीछे खड़े रॉबिन उथप्पा के पास जाने वाली है. आखिर वह आईपीएल 8 के सबसे महंगे खिलाड़ी जो हैं.




3. एबी डिविलियर्स: कुछ भी कर सकता है
एबी डिविलियर्स को सुनील गावस्कर एबीसीडीई यानी एबी कैन डू एवरीथिंग कहकर बुलाते हैं. बहरहाल जब उन्होंने गौतम गंभीर का कैच छोड़ा तो अच्छे अच्छों के मुंह से निकल ही गया ये क्या कर डाला एबीसीडीई. 

ipl 8 के 5 सबसे मजेदार पल
Image source www.rediff.com

4. कीरोन पोलार्ड: मैं न बोलूंगा
अंपायर ने कीरोन पोलार्ड को शोर न मचाने के लिए क्या कह दिया उन्होंने मुंह पर टेप ही लगा लिया. मजे की बात यह है कि उनके ऐसा करते ही मैदान के अंदर और बाहर शुरू हो गई जितने मुंह उतनी बातें. 

ipl 8 के 5 सबसे मजेदार पल
Image source ndtv

5. मयंक अग्रवाल: सुपरमैन

सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली के खिलाफ जीतने के लिए 3 गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी. करन शर्मा ने नाथन की गेंद को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की ओर खेला ऐसा लगा जैसे सिक्स है. बहरहाल न जाने कहां से मयंक अग्रवाल सुपरमैन बनकर सामने आ गए और गेंद को बाउंड्री नहीं पार करने दी.

ipl 8 के 5 सबसे मजेदार पल
Image source brightcove

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk