1. वीरेंद्र सहवाग :
भूतपूर्व भारतीय ओपनर और अब कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग की तूफानी बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे। हालांकि मैदान पर हमेशा खामोश रहने वाले वीरू चुटकी लेने से पीछे नहीं हटते थे। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज से पहले सहवाग ने बांग्लादेशी टीम की खिल्ली उड़ाई। तब सहवाग ने कहा था कि, 'बांग्लादेश हमारे खिलाफ कभी नहीं जीत सकता। क्योंकि बांग्लादेशी बॉलर्स के पास भारत के 20 विकेट गिराने की क्षमता ही नहीं है।' उस समय बांग्लादेशी कोच और टीम को सहवाग की यह बात बुरी तो लगी लेकिन भारत के खिलाफ वह 2-0 से सीरीज हार गए थे।
2. कोलिन ग्रेव्स :
इंग्लैंड के एक बड़े बिजनेसमैन कोलिन ग्रेव्स ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर विवादित बयान दिया था। कोलिन पूरी तरह से अपने देश इंग्लैंड की टीम का सपोर्ट कर रहे थे। इस दौरान एक सीरीज के दौरान कोलिन ने कहा था कि, 'हमारी (इंग्लैंड) की टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ हार जाती है तो उन्हें काफी दुख होगा। क्योंकि कैरेबियाई टीम का साधारण खेलती है'।
3. मुसफिकुर रहीम :
यह बात 2014 की है जब बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में धोनी और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। उस समय बांग्लादेशी खिलाड़ी मुसफिकुर रहीम ने चुटकी ली थी कि, 'भारत के कुछ खिलाड़ी हमें हल्के में ले रहे हैं, अगर भारत यह सीरीज हारता है तो उनकी नेशनल टीम हारेगी न कि भारत 'ए'।
4. टोनी ग्रेग :
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान रहे टोनी ग्रेग भी साल 1976 में ऐसा ही कुछ बयान देकर चर्चा में आए थे। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेलनी थी। उससे पहले कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-5 से हारकर आए थे। तब टोनी ग्रेग ने कहा था कि, 'हमारी सीरीज एक तरफा होगी क्योंकि मुझे नहीं लगता कैरेबियंस के अंदर जीतने की काबिलियत है।'
5. एंड्र्यू फ्लिंटॉफ वर्सेज युवराज सिंह :
साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह के बीच काफी बहस हुई थी। दरअसल फ्लिंटॉफ ने युवराज के किसी शॉट पर कमेंट कर दिया। बस फिर क्या था आपने पंजाबी पुत्तर का दिमाग हिल गया। फिर स्टुअर्ट ब्रॉड के अगले ओवर में युवी ने छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ डाले।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk