कानपुर (फीचर डेस्क)। मिलिए 2019 में बॉलीवुड में अपनी डायरोक्टल डेब्यु करने वाले टॉप डायरेक्टर्स से।
आदित्य धर, फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
2019 में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली फिल्मों में तीसरी पोजीशन पर रही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था। उरी इस साल की सबसे चौंकाने वाली फिल्मों में शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था। पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे। आदित्य हिंदी सिनेमा के लिए नए नहीं हैं, इससे पहले वह फिल्मों में गाने और डायलॉग लिखते रहे हैं।
जगन शक्ति, फिल्म 'मिशन मंगल'
बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर आर बाल्की के साथ कई फिल्में कर चुके जगन शक्ति ने 'मिशन मंगल' से अपनी डायरेक्टोरियल पारी शुरू की। भारत के पहले मंगलयान को स्पेस में सक्सेसफुल भेजने की कहानी पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था जबकि सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी सपोर्टिंग कास्ट में शामिल थे। इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का अहम पड़ाव पार किया।
अकीव अली, फिल्म 'दे दे प्यार दे'
बॉलीवुड में लंबे वक्त से बतौर एडिटर अपना टैलेंट दिखा रहे अकीव अली ने इस साल रोमांटिक कॉमेडी 'दे दे प्यार दे' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। अजय देवगन और तब्बू जैसे आर्टिस्ट्स के साथ रकुल प्रीत ने कमाल की जुगलबंदी की और अकीव के डेब्यू को सक्सेसफुल बनाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था।
राज शांडिल्य, फिल्म 'ड्रीम गर्ल'
राज काफी वक्त से मूवीज के डायलॉग्स लिख रहे हैं। इस साल उन्होंने 'ड्रीम गर्ल' मूवी के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में अपना डेब्यू किया।आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था। यह इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर 139 करोड़ रुपए के आस-पास जमा करके राज को एक मजबूत शुरुआत दी।
लक्ष्मण उतेकर, फिल्म& लुका छुपी
मराठी और हिंदी सिनेमा में बतौर सिनेमैटोग्राफर काम करते रहे लक्ष्मण उटेकर ने लुका छुपी से हिंदी सिनेमा में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। इससे पहले वह दो मराठी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके थे। लुका छुपी यह फिल्म भी साल की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल है। कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 94 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए थे। लक्ष्मण की हिंदी सिनेमा में शुरुआत अच्छी रही।
संदीप रेड्डी वंगा, फिल्म 'कबीर सिंह'
संदीप रेड्डी वंगा भी इस साल के सक्सेसफुल डेब्यू डायरेक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने 'कबीर सिंह' के साथ बतौर डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। हालांकि, उनकी यह फिल्म तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक थी, जिसका डायरेक्शन उन्होंने ही किया था। 'कबीर सिंह' 2019 की दूसरी सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म है। इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था।
features@inext.co.in
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk