मामा बार एप
अगर आप के बच्चे फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन और सोशल मीडिया यूज कर रहे हैं तो आप मामा बार एप यूज कर सकते हैं. इस एप को यूज करके पेरेंटस अपने बच्चो की करेंट और रीसेंट लोकेशन को फाइंड कर सकते हैं. इस एप से किड्स के शेड्यूल से रिलेटेड रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. इन फीचर्स के साथ यह एप आपके किड्स द्वारा प्रीसेट स्पीड लिमिट ब्रेक करने की सूचना भी दे सकती है. पेरेंटस बच्चों के स्मार्टफोन यूसेज में नए फ्रेंडस, फॉलो और फोटोज अपलोडिंग जैसी एक्टिविटीज को मॉनिटर कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
द किड्स प्लेस
अगर आप के किड्स आप का स्मार्टफोन शेयर करते हैं तो यह एप आप के लिए एक जरूरी एप हो सकती है. इस एप से आप अपने फोन में किड्स के लिए कुछ सर्टेन एप्स चूज कर सकते हैं. इस एप से स्मार्टफोन्स में इन एप परचेज को भी इनेक्टिव किया जा सकता है. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
किड मोड
इस एप से आप सारी किड्स रिलेटेड एप्स को एक किड मोड में डाल सकते हैं. यह एप भी किड्स द्वारा गेम्स खेलते टाइम इन एप परचेज को इनक्टिव कर सकता है. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
नॉर्टन फेमिली
इस एप से आप अपने किड्स को इंटरनेट से मिलने वाली धमकियों से बचा सकते हैं. इस एप से आप उन सभी वेबसाइट्स के बारे में जान सकते हैं जिन्हें आप के बच्चे विजिट करते हैं. इसके साथ ही आप इस तरह की वेबसाइट्स को ब्लॉक भी कर सकते हैं. इस एप का एक प्रीमियम वर्जन भी अवेलेबल है. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
एमएमगार्जियन पेरेंटल कंट्रोल
इस एप को यूज करके पेरेंटस अपने किड्स के फोन टेक्स्ट मेसेज से लॉक कर सकते हैं. इस लॉक फीचर को यूज करके पेरेंट्स क्लास टाइम आदि के दौरान फोन को लॉक कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.Hindi news from Technology news desk, inextlive
Technology News inextlive from Technology News Desk