डूडल लांचर
इस एप से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की यूआई यानी यूजर इंटरफेस को कस्टमाइज कर सकते हैं. यह एप आपके फोन में नई थीम्स एड कर देती है जो आपके फोन के लुक एंड फील को पूरी तरह बदल सकता है. इस एप में मल्टीपल आइकन्स, लेआउट, विजेट्स और फंक्शनेलिटी अवेलेबल हैं. इस एप में बैटरी, मेमोरी क्लीनिंग और क्विक सेटिंग्स के लिए फीचर्स अवेलेबल हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.
हैलो एसएमएस
आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मेसेजेज के लिए यूजूअल मेसेज एप के साथ हैंगआउट और ट्रूकॉलर जैसी एप्स है जो आपके फोन के ऑनलाइन इंटरेक्शंस को स्ट्रीमलाइन करती हैं. परंतु इस एप से आप अपने फोन के एसएमएस मेसेजेज को भी एक ही एप में चेक कर पाएंगे. आईफोन में मेसेजेज के लिए ऑफिशियल एप है और कोई भी एप इस एप की तरह हाईक्वालिटी यूआई नही दे सकती. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.
वेदर अडंरग्राउंड
यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों इनवायरमेंट्स में अवेलेबल है. हालांकि यह एप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ज्यादा अच्छी तरह काम करती है. इस एप से आप अपने फोन की स्क्रीन में वेदर विजेट्स लगा सकते हैं. इस एप से आपकी लोकेशन की करेंट वेदर लोकेशन के बारे में नोटिफिकेशन बार से जान सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.
एपलॉक
अगर आप अपने फोन में एपलॉकर लगाना चाहते हैं और फोन की यूआई का लुक भी खराब नही करना चाहते हैं तो यह एप आपको हेल्प कर सकती है. इस एप से आप सर्टेन एप्स को लॉक कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.
पायरेट बे ब्राउजर
इस एप से आप पायरेट बे से अपने फोन में गाने और मूवीज डाउनलोड कर सकते हैं. पायरेट बे यानी ऐसी साइट्स जो फ्री में गाने और मूवीज जैसे डिजिटल कंटेंट को डाउनलोड करने की फेसिलिटी देती हैं. इस एप से आप अपने फोन में बिट टोरंट एप में मूवीज को डाउनलोडिंग पर लगा सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.
Technology News inextlive from Technology News Desk