रेड बस
इस एप को एंड्रॉयड फोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप से स्मार्टफोन यूजर्स घर बैठे बैठे ही बस टिकट बुक कर सकते हैं. एप डेवलपर ने एप में टिकट बुकिंग, रिसिप्ट डाउनलोडिंग, केंसलेशन, क्रेडिट-डेबिट कार्ड डाटा स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए हैं. इस एप में डेवलेपर ने बसबडी नाम का एक फीचर दिया है. इस फीचर से आप अपनी ट्रेवल डेस्टिनेश्ान के वेदर और एकोमोडेशन जैसी जरूरी बाते जान सकते हैं. इस फीचर से आप अपनी बस रियल टाइम लोकेशन अपडेट्स यूज करके मेप पर सर्च कर सकते हैं. इस एप से आप एप के सर्पोट स्टाफ को भी कॉल करके बस के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इस एप को इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है. इग्जिगो बस वोल्वो टिकट बुकिंग
इस एप को इग्जिगो ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए प्रोवाइड कराया है. इस एप से इग्जिगो के नेटवर्क को यूज करके बस टिकट बुक करा सकते हैं. इग्जिगो ने इस एप को बस टिकट बुकिंग को सिम्पलीफाई कर दिया है. एंड्रायड फोन यूजर्स इस एप में ट्रेवल डेस्टिनेशन का नाम जैसे शहर और कस्बे का नाम इंटर कर सकते हैं. इस एप से ट्रेवल डेस्टिनेशन को जाने वाली बसों के एक वीक तक की बुकिंग स्टेटस चेक किया जा सकता है. इस एप में आप प्राइस, शहर का नाम और बस छूटने के टाइम से अवेलेबल बसों को फिल्टर कर सकते हैं.इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
मेक माई ट्रिप
यह एक फेमस ट्रेवल बुकिंग साइट मेक माइ ट्रिप की एंड्रॉयड एप है. इस एप से बसों के साथ साथ ट्रेन बुकिंग भी की जा सकती है. यह एप भी इस वेबसाइट की तरह काम करती है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
पेटीएम
यह एप बस बुकिंग सर्विस अवेलेबल करती है. इस एप से आप मल्टीपल फिल्टर्स को यूज करके अपने लिए एक परफेक्ट बस ट्रेवल प्लान कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
गो आईबीबो
इस एप से एंड्रॉयड फोन यूजर्स बस टिकट्स को डिस्काउंट पर प्राप्त कर सकते हैं. यह बस बुकिंग के साथ साथ होटल बुकिंग का फीचर भी देती है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Technology News inextlive from Technology News Desk