मोहम्मद अल-एरियन
अभी बीते साल सितंबर में ट्रिलियन डॉलर कंपनी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी PIMCO के सीईओ ने भी अपनी बेटी के लिये 611 करोड़ के सालाना वेतन वाली नौकरी छोड़ दी थी. जी हां दुनिया के टॉप फाइनैंस एक्सपर्ट्स में शुमार मोहम्मद अल-एरियन की बेटी ने बताया था कि एक दिन उन्होंने अपनी 10 साल की बेटी को दांत ब्रश न करने पर टोका. इस दौरान उनकी बेटी ने उनके सामने अपने दिल की बात रख दी. बेटी ने अपनी लाइफ के 22 ऐसे खास लम्हों की लिस्ट एरियन को थमा दी, जिनमें वह काम में व्यस्त होने की वजह से शिरकत नहीं कर पाए थे. वह न तो अपनी बच्ची के स्कूल में पहले दिन पर मौजूद रहे थे, न पहले फुटबॉल मैच में और न ही हैलोवीन परेड में. बस इसके बाद ही उन्होंने कंपनी के सीईओं पद से इस्तीफा दे दिया.
टॉम अरासी
परिवार के लिये जॉब छोड़ने वालों की सूची में टॉम अरासी का नाम भी शामिल है. जनवरी 2011 में लॉस वेगास सैंड्स कारर्पोरेशन में मैरिना बे सैंड्स की चीफ एक्जक्यूटिव ने भी परिवार के लिये ही अपनी जॉब छोड़ दी थी. उन्होंने भी अपने रिजाइनिंग लेटर में फैमिलो को वक्त देना मुख्य कारण बताया था. उनका कहना था कि लाइफ में मनी के साथ फैमिली जरूरी है.
मिशेल बार्नस
इसके अलावा इन टॉप सीईओ में सिगनेट ज्वैलर्स के सीईओ मिशेल बार्नस का नाम भी है. 2006 में सिगनेट कंपनी में सीईओ बने मिशेल बार्नस ने भी बीते साल अपनी नौकरी छोड़ दी. उनके इस पद से रिजाइन देने की खबर से बिजनेस वर्ल्ड में भूचाल सा आ गया. हर कोई शॉक्ड हो गया, लेकिन जब उन्होंने रीजन बताया कि परिवार की वजह से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि व्यस्तता की वजह से परिवार को समय नहीं दे पा रहा हूं. मेरे परिवार को मेरे साथ की जरूरत है.
स्टेफन मिलेन
वहीं दुनिया की जानी मानी कंपनी स्ट्राइकर कारर्पोरेशन के चीफ एक्जक्यूटिव स्टेफन मिलेन ने भी फैमिली के लिये ही रिजाइन दिया. करोडो रुपये का वेतन पाने वाले स्टेफन मिलेन ने 2012 में नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने भी कहा था कि मैं अपने पारिवारिक कारणों की वजह से ही इतने बड़े पद से रिजाइन कर रहा हूं. इसके साथ ही ऐलान किया कि मैने अपने कार्यकाल में अपने काम को ही वरीयता दी. जिससे अब वक्त है कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों को अपना कीमती समय दूं.
Interesting News inextlive from Interesting News Desk