कानपुर। लॉकडाउन के सेकेंड फेज में जब आप अपने चहेते सितारों को देखने के लिए बेचैन हो रहे हैं तो उसका हल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है। आपके हर फेवरेट सितारे की फिल्मों की लंबी लिस्ट यहां मौजूद है तिनमें से कोई भी चुन कर आप देखना स्टार्ट कर सकते हैं। अब क्योंकि सलमान खान सबकि बहुत डांट लगा रहे हैं कि लॉकडाउन में घर पर बैठे और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए लोगों के करीब ना जायें तो चलिए हम बॉलीवुड में इन दिनों बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बने हुए सलमान की ये दस फिल्में सबसे पहले देख डालिए।
दबंग 3 (अमेजन प्राइम)
सलमान खान की दबंग फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है और इसमें फिल्म के लीड करेक्टर चुलबुल पांडे, जिसे सलमान करते हैं, की पुलिस ऑफिसर बनने की कहानी बताई गई है। फिल्ममें साई मांजरेकर ने डेब्यु किया है और वो यंग चुलबुल की लव इंट्रेस्ट बनी हैं। इसके अलावा फिल्म में वो सभी कलाकार है जो बाकी फ्रेंचाइजी में भी थे, जैसे सोनाक्षी सिन्हा, और अरबाज खान, इसमें सलमान के स्टेप फादर का किरदार विनोद खन्ना ने निभाया था पर थर्ड पार्ट बनने से पहले उनकी डेथ हो गई और इस मूवी में उनका किरदार विनोद के भाई प्रमोद खन्ना ने निभाया है। इस फिल्म को प्रभूदेवा ने डायरेक्ट किया है।
टाइगर जिंदा है (अमेजन प्राइम)
टाइगर ज़िन्दा है दिसमबर 2017 को रिलीज हुई थी और अली अब्बास जफर ने इसे डायरेक्ट किया है। यह 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सेकेंड पार्ट है।फिल्म के दोनों पार्ट में लीड करेक्टर सलमान और कैटरीना कैफ नजर आये हैं। इसके अलावा इसमें गिरीश कर्नाड और अंगद बेदी ने भी इंपोर्टेंट रोल प्ले किए हैं।
रेडी (नेटफ्लिक्स)
रेडी 2011 की एक एक्शन कॉमेडी मूवी है, अनीस बज़्मी ने फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान खान और आसिन स्टारर इस फ़िल्म में परेश रावल, आर्य बब्बर तथा महेश मांजरेकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकायें निभाई हैं। यह फ़िल्म 2008 में आई श्रीनू वैतला के डायरेक्शन में बनी इसी नाम की तेलुगु फिल्म का रीमेक है, जिसमें राम और जेनेलिया मुख्य भूमिकाओं में थे। इसका म्यूजिक प्रीतम ने, जबकि बैकग्राउंड स्कोर संदीप शिरोडकर ने दिया है।
सुल्तान (अमेजन प्राइम)
सुल्तान एक फिक्शनल स्पोर्टस ड्रामा मूवी है जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफ़र ने किया है। यशराज फिल्म के बैनर में बनी सुल्तान एक रेसलर की कहानी है जो अपना प्यार बनने के लिए पहलवान बनता है और प्यार से दूर होने पर कुश्ती से भी दूर हो जाता है। आखिर में उसी प्यार के लिए वापसी करता है। आदित्य चोपड़ा ने किया है। इसमें मुख्य किरदार में सलमान खान और अनुष्का शर्मा हैं। इसके अलावी रणदीप हुड्डा और अमित साध ने भी फिल्म में इंपोर्टेंट किरदार निभाये हैं।
किक (अमेजन प्राइम)
किक एक एक्शन फीचर फिल्म है फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म मे सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीस के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा भी खास रोल्स प्ले कर रहे हैं। यह 2009 में आई तेलुगू फिल्म 'किक' का रीमेक है।
मैं और मिसेज खन्ना (नेटफ्लिक्स)
2009 में आई सलमान की इस रोमांस ड्रामा फिल्म को कोई खास कॉमर्शियल सक्सेज नहीं मिली। फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर थीं। इसके अलावा सोहेल खान ने भी फिल्म में एक खास किरदार निभाया था जबकि डीने मोरया, दीपिका पादुकोण और प्रीतिजिंटा ने फिल्म में स्पेशल एपिरियेंस दी थी। फिल्म का डायरेक्शन प्रेम सोनी का था।
हम साथ साथ हैं (अमेजन प्राइम)
सलमान खान की ऑल टाइम सुपरहिट फिल्मों में इस फिल्म का नाम शामिल है।इस मल्टी स्टारर फिल्म का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था। राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर में बनी ये फिल्म 1999 की सबसे ज्यादी कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बु, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। जबकि आलोक नाथ, रीमा लागू, नीलम कोठारी और महेश ठाकुर भी खास रोल में नजर आये थे।
बजरंगी भाईजान (अमेजन प्राइम)
जुलाई 2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था और सलमान खान इस फिल्म के को-प्रकोड्यूसर भी थे। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में नजर आये, लेकिन फिल्म में सबसे शानदार रोल नन्हीं बच्ची हर्षाली मल्होत्रा का था। वो एक पाकिस्तानी लड़की बनी थी जो गलती से हिंदुस्तान पहुंच जाती है और फिर बजरंगी भाईजान यानि सलमान उसे उसके घर पहुचाते हैं।
हम आपके हैं कौन (नेटफ्लिक्स)
प्रेम (सलमान) और निशा (माधुरी दीक्षित) की कहानी है हम आपके हैं कौन जिसका डायरेक्शन राजश्री फिल्म्स के लिए सूरज बड़जात्या ने किया है। अगस्त 1994 की ये सुपरहिट फिल्म सलमान की दूसरी मेगा हिट मूवी थी। इस फिल्म में दूसरी बार सलमान ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था। फिल्म एक सिंपल लव स्टोरी थी और इसमें मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, लक्ष्मीकांत बेर्डे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोकनाथ भी खास रोल में दिखाई दिए थे।
अंदाज अपना अपना (अमेजन प्राइम)
अंदाज़ अपना अपना 1994 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी थी और इसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया। लीड रोल में पहली और आखिरी बार आमिर खान और सलमान खान एक साथ नजर आये थे। उनके साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल, महमूद, और शक्ति कपूर ने भी खास किरदार निभाये थे। इसका डायलॉग क्राइम मास्टर गोगो आज भी लोगों को याद है। ये फिल्म अपने समय की बड़ी फ्लॉप थी, लेकिन अब इसे काफी पसंद किया जाता है और इसे कल्ट मूवी का दर्जा दिया जाता है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk