उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

1- सन 1870 में मिट वाशिंगटन ने न्यू हैंपशायर में बनी इस तस्वीर को एलियंस की मौजूदगी वाली पहली तस्वीर के तौर पर मान्यता प्राप्त है। सन 2002 में ईबे पर इस तस्वीर को नीलामी के लिए उतारा गया गया। सैमुएल एम शेरमन ने इस तस्वीर को ऊंचे दाम पर खरीदा थ। सैमुएल एम शेरमन इंटरनेशनल पिक्चर्स कॉर्पोरेशन के प्रेसीडेंट थे। ये तस्वीर एक स्टीरियो फोटोग्राफ है। यह उस समय की है जब हवाई जहाज का आविष्कार भी नहीं हुआ था।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

2- ओरेगोन के केव जंक्शन में सन 1927 को ये फोटो ली गई थी। इस फोटो पर विवाद है कि इसे एक दमकल कर्मचारी ने सन 1926 में खींचा या फिर 1927 में इस पर विवाद जारी है।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

3- कोलोरोडो के वार्ड सॉमिल में एडवर्ड लाइन ने यह तस्वीर अप्रैल 1929 में खींची थी। सालों बाद एडवर्ड लाइन की बेटी ने बताया कि जब मैं 6 साल की थी तब मेरे पिता ने 1929 में ये तस्वीर खींची थी।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

4- ओहियो के सेंट पेरिस में मिड डे के नजदीक जॉर्ज सुट्टन ने मई 1932 यह तस्वीर खींची थी। तस्वीर में व्यक्ति के पीछे अपरिचित चमकती चीज दिख रही है। तस्वीर के मालिक ने बताया था कि उस समय कोई स्ट्रीट लाइट नहीं होती थी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि ये उड़नतस्तरी है।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

5- एरिजोना के फ्यूनिक्स में विलियम होड्स ने 7 जुलाई 1947 को सूर्यास्त के समय आसमान में कुछ उड़ती हुई चीज देखी। उन्होंने उस चीज की दो तस्वीरें खींची। इस तस्वीर में डिस्क जैसी कोई चीज नजर आ रही है। तस्वीरों को जांच के बाद असली पाया गया था। इसे रोजवेल यूएफओ का नाम दिया गया।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

6- स्कॉटलैंड में ये तस्वीर 1947 को ली गई थी। उड़ते जहाज की ये तस्वीर स्कॉटलैंड के बाहरी हेब्रिड्स में खींची गई। इस तस्वीर में दिख रहे एयरक्राफ्ट की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। दो तल के विमान वाली इस तस्वीर की वास्तविकता आजतक कोई नहीं समझ पाया है।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

7- सन 1951 में कैलिफोर्निया के बी. मार्क्वांड नामक व्यक्ति ने इस तस्वीर को खींचा था। 23 नवंबर 1951 को कैलिफोर्निया में खींची गई इस तस्वीर का मालिक अमेरिकी सेना में तैनात था। इस तस्वीर को लेने के चार दिन बाद ही उसने ठीक वैसी ही एक और तस्वीर खींची थी। बी. मार्क्वांड की उम्र मौजूदा समय में 88 वर्ष है।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

8- सन 1952 में वाशिंगटन डीसी में ली गई इस तस्वीर से अमेरिका में एएफओ को लेकर नई बहस शुरु हो गई थी। ऐसी उड़नतस्तरियां व्हाइट हाउस के साथ पेंटागन के ऊपर भी देखी गई थी। सरकारी एजेंसियों को शुरु में लगा कि ये किसी विदेशी दुश्मन के लड़ाकू विमान हैं। काफी लंबी जांच के बाद इसे यूएफओ माना गया। ये उड़नतस्तरियां 19 जुलाई 1952 को वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट और एंड्र्यू एयरफोर्स बेस के रडार पर भी देखी गई थी।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

9- इटली की राजधानी रोम में यह तस्वीर 18 जुलाई 1967 को ली गई थी। तस्वीर खींचने वाले ड्यूर राइट नाम के व्यक्ति ने बताया था कि जब उसने तस्वीर ली वह रेड वाइन के नशे में था।

उड़नतश्तरियों की मौजूदगी बताती हैं ये दस तस्‍वीरें

10- मूनसॉकेट में सन 1967 में खींची गई ये तस्वीर उड़नतस्तरी के मौजूद होने का संकेत देती है। इसे यूएफओ माना जा रहा है। पहले तो इस तस्वीर को फर्जी माना गया पर बाद में पता चला कि एक दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति दूसरे ग्रह के प्राणियों के संपर्क में है। जिसने टेलीफोन से उनतक संकेत भेजे थे।

Weird News inextlive from Odd News Desk