जर्मन टेनिस प्लेयर जूलिया जॉर्ज की अब तक बेस्ट सिंगल्स रैंकिंग 15 है. 2 नवम्बर, 1988 को जन्मी जूलिया को लोग टेनिस वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत वुमेन प्लेयर कहकर बुलाते हैं. उन्होंने अब तक दो सिंगल्स और चार डबल्स टाइटल जीते हैं. 

अना इवानोविक
पूर्व वर्ल्ड नंबर वन अना इवानोविक की गिनती भी सबसे ज्यादा खूबसूरत वुमेन टेनिस प्लेयर्स में होती है. 6 नवम्बर, 1987 को जन्मी इस सर्बियाई टेनिस प्लेयर की करेंट वर्ल्ड रैकिंग 16 है. इवानोविक ने 2008 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.
   
विक्टर अजारेंका
बेलारूस की विक्टर अजारेंका वर्ल्ड नंबर वन रह चुकी हैं. उनकी करेंट रैंकिंग तीन है. 31 जुलाई, 1989 को जन्मी अजारेंका ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने वाली पहली बेलारूसियन टेनिस प्लेयर हैं. 2012 में उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.  

मारिया किरिलेंको
मारिया किरिलेंको को लोग टेनिस वर्ल्ड की सेक्सिएट मॉम का दर्जा देते हैं. 25 जनवरी, 1987 को जन्मी इस रूसी प्लेयर की करियर बेस्ट रैंकिंग 12 है. लंदन ओलंपिक में किरिलेंको ने ब्रांज मेडल जीता था. 

मारिया शारापोवा
वर्ल्ड नंबर दो मारिया शारापोवा अब तक 27 सिंगल्स टाइटल जीत चुकी हैं इनमें से चार ग्रैंड स्लैम हैं. रशियन मूल यह प्लेयर 1994 से यूएसए में रह रही है.

 
एजेंलिक करबर
वर्ल्ड नंबर सिक्स जर्मन टेनिस प्लेयर एजेंलिक करबर बेहतरीन टेनिस प्लेयर के साथ ही उतनी ही खूबसूरत भी हैं. 18 जनवरी, 1988 को जन्मी इस टेनिस प्लेयर का अभी ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा है जिसे पूरा करने की वह भरसक कोशिश कर रही हैं. 

डेनियला हचनोवा
23 अप्रेल, 1983 को जन्मी डेनियेला हचनोवा ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत 1999 में की. स्लोवाकिया की रहने वाली हचनोवा की करेंट वर्ल्ड रैंकिंग अभी भले ही71 है लेकिन वह टॉप 10 में रह चुकी हैं. खूबसूरत वुमेन टेनिस प्लेयर्स में अभी भी उनकी गिनती टॉप 10 में होती है.  

कैरोलिन वोजनियाकी
सुनहरे बालों वाली कैरोलिन वोजनियाकी 67 वीक तक वर्ल्ड नंबर वन रह चुकी हैं. 11 जुलाई, 1990 को जन्मी यह डैनिश प्लेयर पहली स्कैंडिनेवाई वुमेन प्लेयर है जो नंबर वन की कुर्सी तक पहुंची. 

सोराना क्रिसटी
वर्ल्ड नंबर 26 सोराना क्रिसटी इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली रोमानियाई वुमेन टेनिस प्लेयर हैं. उनकी करियर बेस्ट सिंगल्स रैंकिंग 23 है. उनका जन्म 7 अप्रेल, 1990 को हुआ. 

सेबाइन लिसिकी
22  सितम्बर, 1989 को जन्मी सेबाइन इस लिस्ट में जगह बनाने वाली तीसरी जर्मन वुमेन टेनिस प्लेयर हैं. अब तक तीन सिंगल्स खिताब अपने नाम कर चुकी सेबाइन की करियर बेस्ट सिंगल्स रैंकिंग 12  है.

टेनिस कोर्ट पर सिर्फ इनका रैकेट ही नहीं खूबसूरती का भी जलवा चलता है. कोर्ट और उसके बाहर इनके दीवानों की कमी नहीं. इन फीमेल टेनिस प्लेयर्स की अपनी फैन फॉलोइंग है. वर्ल्ड टेनिस रैकिंग में यह कहीं भी हों लेकिन टॉप टेन ब्यूटीफुल वुमेन टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

हालांकि इनमें से कई सिर्फ ब्यूटी ही नहीं अपने खेल के दम पर वर्ल्ड वुमेन टेनिस रैंकिंग में टॉप पर हैं या रह चुकी हैं. जानिए और डालिए एक नजर अपने खेल और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली टेनिस प्लेयर्स पर...

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

जर्मन टेनिस प्लेयर जूलिया जॉर्ज की अब तक बेस्ट सिंगल्स रैंकिंग 15 है. 2 नवम्बर, 1988 को जन्मी जूलिया को लोग टेनिस वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत वुमेन प्लेयर कहकर बुलाते हैं. उन्होंने अब तक दो सिंगल्स और चार डबल्स टाइटल जीते हैं. 

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

पूर्व वर्ल्ड नंबर वन अना इवानोविक की गिनती भी सबसे ज्यादा खूबसूरत वुमेन टेनिस प्लेयर्स में होती है. 6 नवम्बर, 1987 को जन्मी इस सर्बियाई टेनिस प्लेयर की करेंट वर्ल्ड रैकिंग 16 है. इवानोविक ने 2008 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

बेलारूस की विक्टर अजारेंका वर्ल्ड नंबर वन रह चुकी हैं. उनकी करेंट रैंकिंग तीन है. 31 जुलाई, 1989 को जन्मी अजारेंका ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने वाली पहली बेलारूसियन टेनिस प्लेयर हैं. 2012 में उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.  

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

मारिया किरिलेंको को लोग टेनिस वर्ल्ड की सेक्सिएट मॉम का दर्जा देते हैं. 25 जनवरी, 1987 को जन्मी इस रूसी प्लेयर की करियर बेस्ट रैंकिंग 12 है. लंदन ओलंपिक में किरिलेंको ने ब्रांज मेडल जीता था. 

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

वर्ल्ड नंबर दो मारिया शारापोवा अब तक 27 सिंगल्स टाइटल जीत चुकी हैं इनमें से चार ग्रैंड स्लैम हैं. रशियन मूल यह प्लेयर 1994 से यूएसए में रह रही है.

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

वर्ल्ड नंबर सिक्स जर्मन टेनिस प्लेयर एजेंलिक करबर बेहतरीन टेनिस प्लेयर के साथ ही उतनी ही खूबसूरत भी हैं. 18 जनवरी, 1988 को जन्मी इस टेनिस प्लेयर का अभी ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा है जिसे पूरा करने की वह भरसक कोशिश कर रही हैं. 

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

सुनहरे बालों वाली कैरोलिन वोजनियाकी 67 वीक तक वर्ल्ड नंबर वन रह चुकी हैं. 11 जुलाई, 1990 को जन्मी यह डैनिश प्लेयर पहली स्कैंडिनेवाई वुमेन प्लेयर है जो नंबर वन की कुर्सी तक पहुंची. 

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

23 अप्रेल, 1983 को जन्मी डेनियेला हचनोवा ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत 1999 में की. स्लोवाकिया की रहने वाली हचनोवा की करेंट वर्ल्ड रैंकिंग अभी भले ही71 है लेकिन वह टॉप 10 में रह चुकी हैं. खूबसूरत वुमेन टेनिस प्लेयर्स में अभी भी उनकी गिनती टॉप 10 में होती है.  

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

 

वर्ल्ड नंबर 26 सोराना क्रिसटी इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली रोमानियाई वुमेन टेनिस प्लेयर हैं. उनकी करियर बेस्ट सिंगल्स रैंकिंग 23 है. उनका जन्म 7 अप्रेल, 1990 को हुआ. 

टेनिस वर्ल्‍ड की top 10 हसीनाएं

22  सितम्बर, 1989 को जन्मी सेबाइन इस लिस्ट में जगह बनाने वाली तीसरी जर्मन वुमेन टेनिस प्लेयर हैं. अब तक तीन सिंगल्स खिताब अपने नाम कर चुकी सेबाइन की करियर बेस्ट सिंगल्स रैंकिंग 12  है.

 

inextlive from News Desk