1. केदार जाधव
2017 में भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले केदार जाधव हैं। इस साल जाधव ने 25 मैच खेले जिसमें उन्होंने 2 कैच पकड़े। जाधव सिर्फ अच्छी बैटिंग ही नहीं फील्डिंग में भी उस्ताद हैं। केदार की उम्र 32 साल है इसके बावजूद मैदान पर उनकी फुर्ती देखने लायक होती है।
2. शिखर धवन
बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अक्सर बाउंड्री पर कैच लपकने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि धवन के हाथों से गेंद बाहर निकल जाए। गब्बर नाम से मशहूर धवन ने इस साल 22 मैच खेले जिसमें उन्होंने 11 कैच लपके।
3. जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में तीसरा नाम है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। आमतौर पर बुमराह को बेहतरीन फील्डर नहीं माना जाता लेकिन जब लिस्ट पर नजर डालते हैं तो यह नाम चौंकाता है। बुमराह ने 23 मैच खेलकर 9 कैच पकड़े हैं। खैर गेंदबाजी की बात करें, तो बुमराह के यॉर्कर का कोई जवाब नहीं।
4. विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तो वाकई बहुत फिट हैं। मैदान पर वह काफी फुर्ती से गेंद लपकते हैं। कोहली ने इस साल 26 वनडे खेलकर 9 कैच पकड़े हैं। पिछले कुछ सालों में कोहली ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है।
5. रवींद्र जडेजा
भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा को सबसे बढ़िया फील्डर माना जाता है। मैदान पर उड़ते हुए गेंद को पकड़ना जडेजा की आदत है। हालांकि इस साल उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन 10 मैचों में ही उन्होंने 8 कैच लपक लिए।
6. हार्दिक पांड्या
साल 2017 में भारत के उभरते युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तो हर कला में माहिर हैं। बैटिंग हो बॉलिंग, चाहें फील्डिंग पांड्या हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। यही वजह है कि उन्हें कुंग-फू पांड्या के नाम से बुलाया जाता है। पांड्या ने इस साल 28 मैच खेलकर 8 कैच पकड़े।
इन 4 भारतीय गेंदबाजों ने जितने कुल मैच नहीं खेले, उससे ज्यादा विकेट तो 2017 में लिए
7. अजिंक्य रहाणे
सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी फील्डिंग के वक्त काफी फुर्तीले दिखते हैं। 2017 में रहाणे ने ज्यादा वनडे नहीं खेले। वह टीम में आते-जाते रहे लेकिन उनके नाम 12 मैचों में 5 कैच दर्ज हैं।
8. दिनेश कार्तिक
भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2017 में सिर्फ 8 मैच खेले और उन्होंने 4 कैच लपके। रहाणे की तरह ही कार्तिक भी टीम के परमानेंट सदस्य नहीं बन पा रहे। वह टीम में आते-जाते रहते हैं।
9. मनीष पांडेय
मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडेय अमूमन टी-20 टीम में ज्यादा देखे जाते हैं। हालांकि इस साल उन्होंने 10 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 4 कैच दर्ज हैं।
10. रोहित शर्मा
साल 2017 बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहा। रोहित के बल्ले से खूब रह निकले। वनडे में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया। खैर फील्डिंग की बात करें तो रोहित के नाम 21 मैचों में 4 कैच दर्ज हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk