इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Good Shephard International School, Ooty: साउथ इंडिया के हरे भरे पहाड़ी शहर ऊटी में बने इस स्कूल में कंप्यूटर, स्पोटर्स, म्यूजिक हर फील्ड में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध है। यहां हर तरह के टैलेंट को निखारा जाता है।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
St. Joseph’s College, Nainital: उत्तराखंड के खूबसूरत शहर नैनीताल में मौजूद इस स्कूल की इमारत और आसपास का नजारा बेहद शानदार है। साल 1869 में बने इस स्कूल में एक समृद्ध लाइब्रेरी और एडवांस्ड कंप्यूटर लैब मौजूद है।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Jayshree Periwal International School, Jaipur: राजस्थान में बने इस महल नुमा स्कूल में हॉर्सराइडिंग एरिया से लेकर स्वीमिंग पूल तक सभी जगह टेम्प्रेचर कंट्रोल सिस्टम लगा है। यहां के माहौल को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग से लेकर सोलर पावर यूनिट तक सब कुछ मौजूद है।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Montfort School, Yercaud: तमिलनाडु के येर्कुड में 1917 मे बना मॉंटफोर्ट स्कूल चारो ओर से प्रकृति की असीम सुंदरता से घिरा हुआ है। यहीं वजह है कि दूर दराज से आने वालों के लिए यह किसी टूरिस्ट प्लेस से कम भी नहीं है।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Doon school: देश के सबसे ज्यादा चर्चित स्कूलों में शामिल है देहरादून का 'दून स्कूल'। करीब 70 एकड़ में फैले ब्यूटीफुल कैंपस और बेहतरीन स्पोटर्स फैसीलिटीज के कारण यहां के स्टूडेंट्स हर फील्ड में माहिर माने जाते हैं।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Daly College, Indore: देश में एलीट क्लास स्कूल्स में गिना जाने वाला डैले कॉलेज साल 1870 में स्थापित हुआ था। अलग तरह के प्राचीन आर्किटेक्चर पर बने इस स्कूल में स्पोटर्स एक्टीविटीज की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Woodstock School, Mussoorie: देहरादून से एक घंटे की दूरी पर मसूरी में पहाड़ी के टॉप पर बने इस स्कूल का नजारा स्िवट्जरलैंड के किसी स्कूल से कम नहीं है। बेस्ट स्पोटर्स फैसिलिटीज के साथ साथ यह स्कूल अपने हर एक स्टूडेंट को अलग अलग रूम में रहने की सुविधा देता है।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
SGVP School,Ahmedabad: राजसी पैलेस से दिखने वाले इस स्कूल में स्टूडेंट्स को बेस्ट कंप्यूटर और मल्टीमीडिया एक्टीविटीज को सीखने और इंज्वाय करने का मौका मिलता है। यहां स्टूडेंट्स को स्टार होटल जैसी लिविंग सर्विसेज मिलती हैं।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Lawrence School Lovedale, Ooty: यह स्कूल भव्यता के मामले में एक रिकॉर्ड है। इस स्कूल में एक हाईटेक रोबोटिक्स लैब के अलावा स्पोटर्स की अपार सुविधाएं मौजूद हैं। इस स्कूल में खुद का क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, बास्केटबॉल और फुटबॉल प्लेग्राउंड भी मौजूद हैं।

इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्‍कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
Wynberg-Allen School, Mussoorie: मसूरी की पहाड़ियों में स्िथत यह स्कूल 35 एकड़ जगह में शानदार तरीके से बना है। यहां पर स्टूडेंट्स के लिए रुटीन सुविधाओं के अलावा स्केटिंग रिंग और फुली इक्यूप्ड जिम भी मौजूद है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk