जापान के हाकुबा में ली गई यह तस्वीर काफी लोकप्रिय हुई। इसे नार्वे के फोटोग्राफर वेगार्ड आसेन ने अपने कैमरे में कैद किया था।
पुर्तगाल के एक आइलैंड में जब एक गोताखोर शार्क के सामने कुछ यूं आया। तो वहां मौजूद फोटोग्राफर अलेक्जेंडर को कैमरे का फ्लैश दबाने में जरा भी देर नहीं लगी।
आसमान में करतब दिखाते इन हवाई जहाजों की तस्वीर जिस एंगल से ली गई है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। इसे चेक गणराज्य के डेनियल ने अपने कैमरे में कैद किया।
यह तस्वीर साउथ अफ्रीकन फोटोग्राफर मिकी विस्वेडील द्वारा ली गई है। मिकी ने पहाड़ से झूलते इस पर्वतारोही की तस्वीर लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं की।
रूस के फोटोग्राफर डेनिस क्लेरो को इस तस्वीर के लिए 'बेस्ट क्लोज अप' अवार्ड मिला था। डेनिस ने फ्रांस में रहने वाले इस शख्स के हाथों को काफी करीबी से खींचा।
सहारा के मरूस्थल से निकल रही इस मालगाड़ी की तस्वीर देखने लायक है। इसका एंगल काफी बेहतरीन है। इसे कनाडा के फोटोग्राफर जोडी मैक्डोनाल्ड ने खींचा था।
स्विटजरलैंड में बर्फ पर स्लाइडिंग करते हुए इस शख्स की तस्वीर को फोटोग्राफर वेरन डेक ने काफी खूबसूरती के साथ खींचा।
फोटोग्राफर फ्रैंक ने ब्राजील में इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया था।
साइकिल से स्टंट दिखाते युवक की यह तस्वीर स्लोवेनिया में खींची गई है। इसे फोटोग्रॉफर जैन पिरनेट ने अपने कैमरे में कैद किया था।
यह तस्वीर फोटोग्रॉफर लोरेंज होल्डर ने जर्मनी में खींची थी। इसमें एक एथलीट पुल से गुजर रहा है, वहीं नीचे ठहरा हुआ पानी है जिसमें हूबहू पुल की झलक देखी जा सकती है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk