प्ले स्टोर है एप बाजार
जब आप अपने पास कोई स्मार्टफोन रखते हैं, तो उसके लिये सबसे पहले ओएस की जरूरत होती है. गूगल का एंड्रायड एप इस जरूरत को बखूबी पूरा करता है. इसके बाद बात आती है एप्लीकेशन की. किसी स्मार्टफोन में एप्लीकेशन ही वह प्लेटफॉर्म होता है, जिसके माध्यम से आप एसेस करते हैं. गूगल ने अपने प्ले स्टोर में इन एप्लीकेशन की पूरी लिस्ट तैयार करके रखी है. आपको कोई भी एप चाहिये, तो तुरंत प्ले स्टोर से ले सकते हैं. इसी लिस्ट में अब नये एप्लीकेशन भी जुड़ने वाले हैं.
दो प्रकार के होते हैं एप
गूगल प्ले स्टोर में आमतौर पर दो तरह की एप्लीकेशन उपलब्ध होते हैं. पहली एप्लीकेशन पेड फार्म में होती है, इसका मतलब आपको उस एप के लिये पैसे देने पड़ेंगे, जों आपके डाटा एकाउंट से काट लिया जाता है. इसके अलावा दूसरी तरह की एप्लीकेशन फ्री होती है, जिसे डाउनलोड करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता. इसी तरह गूगल ने अपने प्ले स्टोर में कुछ नई एप्लीकेशन डाउनलोउ करने की सुविधा प्रदान की है.
ये हैं वो एप्लीकेशन
1- फेसबुक मैसेंजर
2- फेसबुक
3- स्काईप (फ्री आईएम एंड वीडियो कॉल)
4- रेट्रिका
5- वाइबर
6- DU बैटरी सेवर
7- zombie रोड किल 3D
8- स्ट्रीट डंक 3
9- कैंडी क्रश सागा
10- कैमरा 360 अलटीमेट
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk