कानपुर। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन जरूर बनाए हों, मगर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 बल्लेबाजों में विराट का नाम फिलहाल नहीं है। इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन मार्नस लबुछाने ने बनाए हैं। यही नहीं वह एक साल में 1 हजार प्लस रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं।
मार्नस लबुछाने
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के 25 वर्षीय बल्लेबाज मार्नस लबुछाने के लिए यह साल गोल्डन ईयर साबित हुआ। क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में लबुछाने हाईएस्ट स्कोरर बने। इस साल इस राइड हैंड बैट्समैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट खेले जिसमें 67.81 की औसत से 1085 रन बनाए। इसमें तीन शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं।
स्टीव स्मिथ
मार्नस लबुछाने के बाद लिस्ट में दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का है। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने इस साल कुल 8 टेस्ट खेले जिसमें 79.83 की औसत से 958 रन बनाए। इसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल है।
जो रूट
इंग्लैंड के 28 साल के बल्लेबाज जो रूट इस साल टाॅप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रूट ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें 37.85 की औसत से 795 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा। स्टोक्स ने जहां इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्डकप जितवाया वहीं टेस्ट में भी उनके बल्ले से जमकर रन निकले। साल 2019 में स्टोक्स ने कुल 11 टेस्ट खेले जिसमें 48.25 की औसत से 772 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
मयंक अग्रवाल
इस साल टेस्ट में टाॅप 10 स्कोरर की लिस्ट में पहले भारतीय मयंक अग्रवाल हैं, जोकि पांचवें नंबर पर हैं। दाएं हाथ के ओपनर मयंक ने 2019 में आठ टेस्ट खेले हैं 68.54 की औसत से 754 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक शामिल हैं जबकि दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
रोरी बर्न्स
29 साल के बाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने इस साल कुल 12 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 33.63 की औसत से 740 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है।
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस साल टाॅप स्कोरर की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। 25 साल के युवा बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने साल 2019 में कुल 11 टेस्ट खेले हैं जिसमें 51.00 की औसत से 714 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं।
डेविड वार्नर
पाॅकेट डाॅयनामाइट के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वार्नर ने इस साल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें 49.07 की औसत से 687 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
क्विंटन डी काॅक
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं। डि काॅक ने 2019 में 8 टेस्ट खेलकर 48.50 की एवरेज से कुल 679 रन अपने नाम किए। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
अजिंक्य रहाणे
टाॅप 10 लिस्ट में दसवें नंबर पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम आता है। राइट हैंड मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रहाणे ने इस साल भारत के लिए 8 टेस्ट खेले जिसमें 71.33 की औसत से 642 रन बनाए। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक भी हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk