नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिशा रवि को जमानत दे दी है। 21 साल की दिशा पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस का आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से संबंधित एक टूलकिट शेयर करने वालों में शामिल रही हैं।
एक लाख के पर्सनल बांड और दो सिक्योरिटी पर जमानत
एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने दिशा को जमानत देकर राहत दी। जमानत के तौर पर दिशा को एक लाख रुपये का पर्सनल बांड और एक-एक लाख रुपये के दो सिक्योरिटी देनी होगी। दिशा को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। बाद में उसे दिल्ली लाया गया था। इस समय वह पुलिस कस्टडी में हैं।
Business News inextlive from Business News Desk