स्पेन के ब्योनोल सिटी में हर साल ला टोमाटीना फेस्टिवल होता है. इसमे लगभग 50,000 लोग जमा होते हैं. खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक घंटा एक दूसरे पर टमाटर फेंकने की इजाजत होती है और इतने कम टाइम में डेढ़ दो लाख टमाटर तो फेंक ही दिए जाते हैं.
60-65 साल पहले शुरू हुआ खेल
यह खेल काफी पुराना है मगर अब यह खेल काफी बढ़ चुका है. करीब 10,000 हजार की आबादी वाले शहर में 50,000 लोग जमा होते हैं. किसी को नहीं पता इस खेल की शुरुआत कैसे हुई. कुछ लोग मानते हैं कि स्पेन में टमाटरों के बेतहाशा प्रोडक्सन को कन्ट्रोल करने के लिये इस इवेन्ट को आर्गनाइज किया जाता है.
पर बात कुछ भी हो पर खेल में भरपूर मस्ती और सड़कों पर टमाटर का लाल रंग ही दिखाई देता है.