टॉम क्रूज ने 'मिशन इंपासिबल' फ्रेंचाइजी के अपकमिंग फिफ्थ एडिशन के एक एक्शन सीन के लिए 5000 फीट की हाइट पर उड़ रहे प्लेन से लटक कर डेंजरस स्टंट शूट किया है. र्सोसेज की माने तो किसी भी हॉलिवुड मूवी स्टार का किया गया यह अब तक का सबसे डेयरिंग एक्शन स्टंट कहा जा सकता है. इस फिल्म के लिए किए जा रहे इन एक्शन स्टंट्स की स्पेशियलटी ये है कि 52 साल के क्रूज यह स्टंट्स खुद कर रहे हैं, जबकि उनसे इसके लिए डबल या स्टंटमैन लेने के लिए कहा गया था.
इस स्टंट में टॉम क्रूज 5000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक मिलिट्री प्लेन के गेट पर लटके हैं. 'मिशन इंपॉसिबल-5' नेक्स्ट ईयर रिलीज होने वाली है फिल्हाल इसकी शूटिंग ब्रिटेन के कंट्री साइड एरियाज में चल रही है. पता चला है कि इस स्टंट के लिए क्रूज जिस प्लेन से लटके हैं, वह 4 इंजन वाला A400M एयरबस है. इस सीन में टॉम क्रूज सूट पहने प्लेन के डोर पर किनारे से लटके नजर आ रहे हैं और खुद की सेफ्टी के लिए उन्हों ने सेफ्टी बेल्ट्स का यूज भी किया है. 'मिशन इंपॉसिबल' सीरीज की फिल्मों को इंडियन व्यूअर्स भी काफी पसंद करते हैं.
इससे पहले टॉम क्रूज इस सीरीज की फिल्मन के लिए खतरनाक स्टंट करते नजर आ चुके हैं. 2011 में रिलीज हुई 'मिशन इंपॉसिबल 4' में वे वर्ल्ड हाईएस्ट बिल्डिंग कही जाने वाली इमारत बुर्ज खलीफा पर स्टंट करते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 700 मिलियन डॉलर से ज्यादा कर कलेक्शन किया था. इस बार क्रूज 'मिशन इंपॉसिबल-5' में इथन हंट नाम के डिटेक्टिव का करेक्टर प्ले कर रहे हैं.
Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk