टोक्यो (पीटीआई)। भारतीय महिला हाकी टीम ने सोमवार को यहां तीन बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को एकतरफा गोल से हराकर पहली बार ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया। 49 साल के अंतराल के बाद भारतीय पुरुष टीम के ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश करने के एक दिन बाद, दुनिया की नं 9 महिला टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और ओलंपिक के सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
भारत ने एक गोल कर जीता मैच
क्वाॅर्टर फाइनल का मैच भारतीय टीम के लिए आसान नहीं था। उनके सामने दुनिया के दूसरे नंबर की ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। जो काफी शक्तिशाली मानी जाती है। लेकिन भारतीय महिला टीम ने जीत की ठान ली थी और भारत ने एक गोल करे बढ़त बनाई फिर उसके बाद कंगारुओं को एक भी गोल नहीं करने दिया।
बुधवार को होगा सेमीफाइनल
ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मास्को खेलों में वापस आया जहां वे छह टीमों में से चौथे स्थान पर रहे। उस सीजन में, महिला हॉकी ने ओलंपिक में अपनी शुरुआत की और खेल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला गया, जिसमें शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर रही थीं। रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम बुधवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी।