सदन में रिपोर्ट पेश, सुधर सकती है यातायात की हालत
मोटर संशोधन विधेयक की समीक्षा के लिए राज्यसभा सांसद विनय पी सहस्रबुद्धे की अध्यक्षता वाली 24 सदस्यीय प्रवर समिति ने कुछ रोज पहले ही सदन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। समिति ने कुछ ऐसे सुझाव दिए हैं जिन्हें यदि अमल में लाया जा सका तो देश में सड़क यातायात की स्थिति में सुखद सुधार हो सकता है। लंबी दूरी की बसों में टॉयलेट का भी प्रस्ताव है।
पेट्रोल पंप की यही कहानी, नहीं है टॉयलेट व साफ पानी
लंबी दूरी वाली बसों में अनिवार्य होगा टॉयलेट
उदाहरण के लिए समिति ने 'स्वच्छ भारत अभियान' का जिक्र किए बगैर सरकार से लंबी दूरी की सभी बसों में अनिवार्य रूप से टायलेट की व्यवस्था करने को कहा है। समिति का कहना है कि निर्माण तकनीक उपलब्ध होने के बावजूद भारत में बहुत कम बसों में टायलेट की व्यवस्था है। इसलिए सरकार को इस दिशा में तुरंत कदम उठाना चाहिए। इसी तरह समिति ने विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए लेन सुनिश्चित करने और इस बाबत नियम बनाने को कहा है।
वॉशरूम कहां जाना है, यह भी अब मोबाइल बताएगा
यूनान की बसों में टॉयलेट
अब पानी के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगे शौचालय
यूनाइटेड किंगडम की बसों में टॉयलेट लेते हैं कम स्पेस
यह भी खूब! एक क्लिक में जानिए सिटी में कहां है पब्लिक टॉयलेट
अमेरिकी बसों में ऐसे होते हैं टॉयलेट
शौचालय नहीं अब इज्जतघर कहिए जनाब
Business News inextlive from Business News Desk