डीआरडीओ ने विकसित किया अग्नि 5
बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 को भी डीआरडीओ ने विकसित किया है। डीआरडीओ द्वारा निर्मित अग्नि की सभी मिसाइलें परमाणु हमलों के खिलाफ भारत की प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाती हैं।
मारक क्षमता 5000 किमी. से ज्यादा
बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 की मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। यह 5000 किमी की दूर पर मौजूद अपने शिकार को निशाना बनाने में सक्षम है। इसकी लंबाई 17 मीटर है।
1 टन का हथियार चीन के अंदर तक
मिसाइल अग्नि 5 की रेंज में चीन और पाकिस्तान जैसे देश के कुछ खास हिस्से आते हैं। खास बात तो यह है कि ये मिसाइल करीब 1 टन से ज्यादा का हथियार चीन के अंदर तक ले जा सकती है।
अमेरिकी मिसाइलों से बेहतर तकनीकि
भारत की इस बेहद खतरनाक मिसाइल अग्नि 5 में काफी हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। इसमें जिस तकनीकि का इस्तेमाल हुआ है वो अमेरिका की मिसाइलों की तकनीकि से भी बेहतर है।
भारत भी इस लिस्ट में हो गया शामिल
5000 किमी वाली दूरी वाली मिसाइलें रखने वाले देशों में अभी तक अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और यूके ही शामिल थें लेकिन अब अग्नि 5 की वजह से भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।डोकलाम में चीन ने फिर बढा़ए कदम भारत हुआ एलर्ट, दोनों देशों के बीच के ये हैं 5 बड़े विवाद
National News inextlive from India News Desk