एक बार फिर बुधवार की तरह चिंता

जी हां 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में बीते बुधवार 6 मई को सलमान खान को 5 साल की सजा भले ही सुनाई गई हो, लेकिन बॉम्ब हाई कोर्ट से दो दिन की अंतरिम जमानत मिलने से सलमान खान जेल नहीं गए थे. उन्होंने हाईकोर्ट में उसी दिन अपील जो कर दी थी. जिससे आज शुक्रवार को सलमान खान की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. ऐसे में आज सलमान का किस्मत का फैसला होना है कि वह जेल जाएंगे या फिर उन्हें बेल मिलेगी. जिसे लेकर सलमान और परिवार वाले एक बार फिर बुधवार की तरह ही चिंतित हैं. उन्हें यह चिंता है कि आज सुनवाई के दौरान फैसला होगा, क्योंकि अगर सलमान की अर्जी मंजूर होती है तो सलमान को बेल मिल जाएगी और अगर खारिज होती है तो उन्हें वहीं से जेल जाना होगा.

वकील तुरंत सुप्रीम कोर्ट में अपील कर देंगे

हालांकि कहा जा रहा है कि बीते बुधवार की तरह ही आज भी सलमान के वकीलों की पूरी टीम तैयार बैठी है. अगर मुंबई हाईकोर्ट में सलमान की अर्जी खारिज होती है तो दिल्ली में उनके वकील तुरंत सुप्रीम कोर्ट में अपील कर देंगे. जिससे साफ है कि आज फिर एक बार बीते बुधवार वाला नजारा लोगों के सामने होगा. उनके वकील जैसे उस दिन सक्रिय रहे वैसे ही आज फिर रहेंगे. वे इसी कोशिश में हैं सलमान को आज भी जेल न जाना पड़े. बताते चलें कि बीती 6 मई को सलमान खान को मुंबई की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. 28 सितंबर 2002 में बांद्रा में मुंबई के फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों पर सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर कार चढ़ गई थी. जिससे इस दौरान एक व्यक्ित की जान चल गई थी. इतना ही नहीं चार अन्य घायल भी हो गए थे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk