विशेष राज्य के दर्जे की मांग करेंगे
जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर आज बिहार सीएम जीतनराम मांझी मोदी के पास पहुंच रहे हैं. मांझी आज शाम 5 बजे के प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान जीतन राम मांझी बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करेंगे. इसके साथ साथ वहां के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगे. मांझी का कहना है कि उनकी परमीशन के बगैर जदयू विधायकों की बैठक वैध नहीं हैं. ऐसे में वह विधायकों के फैसले पर अमल नहीं करेंगे. मांझी ने यह भी कहा कि वह अपने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दे सकते हैं. जब कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मांझी को इस्तीफा देने को कहा है.
फिलहाल इनकी मुलाकात नहीं हो पाई
वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार के समर्थन में कुल 130 विधायक हैं. नीतीश को समर्थन दिए जाने वाली चिट्ठी लेकर जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई के प्रतिनिधि आज दोपहर को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे, लेकिन राज्यपाल के बाहर रहने की वजह से फिलहाल इनकी मुलाकात नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उम्मीद है कि कल राज्यपाल इस मामले में कोई न कोई फैसला लेंगे. नीतीश का कहना है कि भाजपा उन्हें सीएम पद पर नहीं देख सकती है. इसलिए वह नीतीश के खिलाफ सियासी साजिश रच रही है. वहीं जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस साजिश के पीछे मोदी और अमित शाह का दिमाग का दिमाग चल रहा है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk