मुंबई, मिड डे। स्मिता पाटिल के साथ राज बब्बर का अफेयर 80 के दशक में सबसे सनसनीखेज सुर्खियों में रहने वाले किस्सों में से एक था। पूरा एपिसोड तब हुआ जब राज बब्बर पहले ही नादिरा ज़हीर से शादी कर चुके थे। राज बब्बर ने एक पत्नी के होते हुए स्मिता पाटिल से शादी कर ली। हांलाकि नादिरा ने दोनों के अफेयर को स्वीकार कर लिया था लेकिन लोगों ने स्मिता पर घर तोड़ने का आरोप लगाया और काफी कीचड़ उछाला, पर राज डटे रहे औऱ आखिरी सांस तक उन्होंने स्मिता का साथ नहीं छोड़ा। एक्टर प्रतीक बब्बर राज और स्मिता का ही बेटा है। 31 साल की छोटी उम्र में स्मिता पाटिल का 13 दिसंबर 1986 में निधन हो गया।
पहली पत्नी थीं थियेटर से जुड़ी
राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा भी थियेटर से जुड़ी रही हैं। उनकी दोनो ही पत्नियां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जुड़ी थीं।
स्ट्रीट थियेटर से प्रशिक्षण
खुद राज बब्बर ने स्ट्रीट थियेटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी, और उस वक्त की टॉप एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म में लगा डर
राज बब्बर ने एक बार कहा था कि फिल्म इंसाफ का तराजू में वे काफी डरे हुए थे क्योंकि उन्हें उस वक्त की बड़ी हिरोइन जीनत आमान को मोलेस्ट करने का सीन करना। इस फिल्म में दे विलेन के रोल में थे।
राजनेता के रूप में सफल
बाद में राज बब्बर राजनीति के मैदान में उतर आये और पहले समाजवादी पार्टी और अब कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं। 2019 में कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर उनको हार का सामना करना पड़ा है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk