दिल्ली जल बोर्ड में भी कवायद चल रही
अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली वासियों के लिए कवायद शुरू कर रहे हैं. वे विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए गए गए वादे को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. ऐसे में शहर की पौने दो करोड़ आबादी को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने की आम आदमी पार्टी (आप) के एजेंडे पर दिल्ली जल बोर्ड में भी कवायद चल रही है. अब दिल्ली के अधिकारियों को दिल्ली सरकार से निर्देश का भी इंतजार है. हालांकि अभी यह तय होना है कि योजना को किस तरह लागू किया जाए. केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को भी निर्देश दे दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि वह हर परिवार को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी देने का प्रस्ताव तैयार करे. इसके साथ ही बिजली की कीमतों में 50 फीसदी कटौती और मुफ्त पानी मुहैया कराना ‘आप’ के प्रमुख चुनावी वादों में शामिल था. जिससे सबसे पहले अब दिल्ली वालों की नजरे इसी पर सबसे पहले अटकी हैं.
केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन भी जारी
एक ओर जहां दिल्ली में अरविंद केजरीवाल अपने वादों को पूरा करने के प्रयास में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ राजनैतिक पार्टियों का विरोध भी तेज हो रहा है. उनके खिलाफ प्रदर्शनों का दौर भी जारी है. ई-रिक्शा चालक केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर के सामने हंगामा कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की और उनको भरोसा दिलाया कि जल्द ही वो ई-रिक्शा चलाने के लिए काम करेंगे. इसके अलावा दिल्ली सचिवालय के बाहर क्रातिकारी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में शामिल पत्राचार पाठ्यक्रम छात्रों ने पाठ्क्रम को नियमित कर क्लास लगाने की मांग की. ऐसे में केजरीवाल सरकार सभी लोगों को आश्वासन दे रही है कि उनकी दिशा हर दिशा में उचित ढंग से काम करेगी. ऐसे में दिल्ली की जनता को थोड़ा धैर्य बरतने की जरूरत है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk