लोगों के बीच है कन्फ्यूजन
आमतौर पर सिनेमाघरों में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान होने का नियम है। सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह का आदेश भी जारी किया है कि राष्ट्रगान को सुनते ही देश के सम्मान में आपको खड़ा होना है। वहीं बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' के आखिरी सीन पर राष्ट्रगान के बजने पर कई लोगों में इस बात का कन्फ्यूजन है कि उस सीन पर उन्हें अपने इमोशंस को तरजीह देनी है, या फिर राष्ट्रगान के सम्मान में सिर उठाकर, सीना चौड़ाकर खड़ा होना है।
पढ़ें इसे भी : इन अनोखे अविष्कारों से आप होंगे अनजान
ऐसा बोलीं बॉलीवुड एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने इस बात पर तुरंत एक कमेंट किया है। उन्होंने कहा है कि जिस समय वह उस 'बेफिक्रे' फिल्म की टिकट बुक करा रही हैं, जिसमें वह रणवीर सिंह को अलग-अलग अंतरंग अंदाजों में देखने वाली हैं। उस वक्त उस फिल्म को लेकर उनके दिमाग में कुछ और चल रहा होगा। ऐसे में उस मूड के साथ आप राष्ट्रगान के सम्मान के बारे में अपना माइंड मेकअप कैसे कर सकते हैं।
पढ़ें इसे भी : हनुमान जी की गदा से लेकर स्विस बैंक के स्टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्वीरें
'दंगल' पर उठे सवाल
यहां फिल्म 'दंगल' के साथ लोगों के मन में सिर्फ एक सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्म के प्लॉट के रूप में किसी भी सीन पर राष्ट्रगान को बजाना सही है। लोगों का सवाल है कि क्या आप उस समय सीन के इमोशंस को भूलकर राष्ट्रगान के लिए खड़े होंगे, या फिर बैठे रहेंगे। फिलहाल इस मामले में अब लोगों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो गई है।
पढ़ें इसे भी : एक साल की ये बच्ची तो मम्मी की नकल उतारती है, वीडियो देखेंगे तो हंसते रह जाएंगे
लोगों को मिला बहस का मुद्दा
आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' लोगों को बहुत पसंद आ रही है। वहीं फिल्म में राष्ट्रगान को लेकर अब ये लोगों के बीच बहस का भी मुद्दा बन चुकी है। फिल्म रेसलर महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है। आपको बता दें कि फिल्म का आखिरी सीन है, जहां भारतीय रेसलर गीता फोगट को गोल्ड मेडल पहनाया जा रहा है। ये ऐसा सीन है, जिसके इमोशंस से जुड़कर कुछ लोगों की आंखों में आंसू भी हैं। इतने में सीन के साथ राष्ट्रगान बजने लगता है। अब दर्शकों का कहना है कि बहुत से लोग उस सीन को लेकर कन्फ्यूज हैं कि उस वक्त उन्हें अपने इमोशंस का साथ देना है या फिर राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा होना है। देखिए, इसी सवाल पर लोग अब कर रहे हैं कैसे-कैसे ट्विट्स।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk