नीदरलैंड यूरोप का एक प्रमुख देश है। जिसकी दो दिशाओं में समंदर है। पूर्व में जर्मनी और दक्षिण में बेल्जियम। नीदरलैंड की राजधानी है एम्सटर्डम। यह तो रही देश की बात। अब जरा जानिए नीदरलैंड की वो खूबियां जो आपको ही नहीं सबको अपना दीवाना बना लेती हैं।
1- सबसे सुरक्षित देश
नीदरलैंड को दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है। सुरक्षित का मतलब है कि इस देश में रोड एक्सीडेंट ना के बराबर है। यहां के छोटे से शहर में ह्यूटन में तो कोई भी कार नहीं चलाता बल्कि इस शहर में हर व्यक्ति ऑफिस से लेकर बाजार तक सब जगह साइकिल की ही सवारी करता है। आपको बता दें कि दुनियाभर में नीदरलैंड ही एक ऐसा देश है जहां देश की आबादी से ज्यादा देश में साइकिलें मौजूद हैं।
2- कोई भी बेघर नहीं
नीदरलैंड में बेघर आदमी! अरे छोड़िए जनाब इस देश में कुत्ते बिल्ली भी बेघर नहीं हैं। यानी कि जिस देश में जानवरों को भी इतनी सोशल सिक्योरिटी मिली हुई है वहां इंसानों के तो वाकई मजे होंगे।
3- अपराध बहुत कम
अपराध के मामले में नीदरलैंड दुनिया में बहुत पीछे है। उसकी यही खूबी उसे सुरक्षित बनाती है। साल 2013 में नीदरलैंड सरकार ने अपने यहां के आठ जेलों को बंद कर दिया था। वजह थी अपराधियों की भारी कमी। और अपने यहां तो हाल यह है कि अपराधी इतने ज्यादा हैं की जेलों में ठूस ठूस कर भरने पड़ते हैं।
4- सस्ता और सेहतमंद भोजन
साल 2014 की ऑक्सफैम रिपोर्ट के मुताबिक सेहत के लिए फायदेमंद और उचित कीमत पर मिलने वाले फूड के मामले में नीदरलैंड दुनिया में टॉप पर है।
5- घरों में होती है बच्चों की डिलीवरी!
जहां एक ओर दुनिया भर में ज्यादातर बच्चे हॉस्पिटल्स में और खास तौर पर सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पैदा हो रहे हैं, वही नीदरलैंड में अब भी घर पर डिलीवरी काफी पॉपुलर है। देश में जन्म लेने वाले तकरीबन 20 परसेंट बच्चे घरों में ही जन्म लेते हैं।
6- विंड एनर्जी से चलती हैं ट्रेने
नीदरलैंड में चलने वाली लगभग सभी इलेक्ट्रिक ट्रेन पूरी तरह से नेचुरल यानि विंड एनर्जी से चलती हैं। कहने का मतलब यह है सस्ते और सुरक्षित फ्यूल का बेहतरीन इस्तेमाल और बहुत कम प्रदूषण, इस देश की खासियत है।
हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए...
7- लैक्टोज एलर्जी न के बराबर
नीदरलैंड में बसने वाले लोगों को डच कहा जाता है। कई इंटरनेशनल रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां रहने वाले लोगों में लैक्टोज से एलर्जी सबसे कम पाई जाती है। कहने का मतलब है कि वहां रहकर आप नीदरलैंड की लजीज येलो चीज और बाकी डेयरी प्रोडक्ट्स का जमकर आनंद उठा सकते हैं।
मिलिट्री ने अपने लिए किए थे ये 9 शानदार अविष्कार, अब हम-आप इनके बिना रह नहीं सकते
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk