अनोखी विदाई के दौरान बुलेट पर बैठे कपल के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
डोली के बाद घोड़ी और फिर कार पर सवार होकर आने वाले दूल्हे राजा जब बुलेट से ससुराल पहुंचे तो सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई। यही नही, बुलेट राजा ने अपनी दुल्हन की विदाई भी इसी ढंग से कराई। वह बुलेट पर बिठाकर दुल्हन को अपने घर ले गए तो रास्ते भर लोग सेल्फी लेते रहे। गुरुवार को शादी के बाद शुक्रवार को अनूठे ढंग से से हुई इस विदाई की हर तरफ चर्चा रही। बताते हैं कि नोटबंदी से हुई मुश्किल के बाद दूल्हे के मामा ने यह प्लान बनाया था। हालांकि नई नवेली दुल्हन संग बिना हेलमेट बुलेट से चलने वाले दूल्हे पर ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं पड़ी वरना मुश्किल बढ़ सकती थी।
नोटबंदी की प्रॉब्लम को भूल शादी को बनाया यादगार
राजघाट, लाल डिग्गी रोड निवासी रमेश चंद के बेटे गौरव रेती रोड पर साइकिल की दुकान चलाते हैं। उनकी शादी देवरिया की अंकिता से 17 नवंबर की रात हुई। शुक्रवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई तो लोग आश्चर्यचकित रह गए। न कार, न ड्राइवर, दूल्हे राजा बुलेट लेकर दुल्हन को ले जाने के लिए दरवाजे पर खड़े हो गए। दुल्हन ने भी दूल्हे का साथ दिया और बेझिझक बुलेट पर बैठ गई। सजी- धजी दुल्हन जब दूल्हे संग बुलेट पर शहर की सड़कों से गुजरी तो रास्ते में लोग भी रुककर देखने लगे। शहर में घूमते हुए घर पहुंचे दूल्हा- दुल्हन के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। घर पहुंचने पर अंकिता का जोरदार स्वागत किया गया। गौरव ने बताया कि नोटबंदी में पैसे की दिक्कत को लेकर मामा ने यह प्लान बनाया था। गौरव ने बताया कि नोटबंदी से समस्या तो है लेकिन वे खुश हैं कि इसके बाद भी बुलेट से विदाई से उनकी शादी यादगार हो गई।
Report By: Syed Saim Rauf from Gorakhpur
दादी मां हुईं वायरल! अपने नाती को सुलाते समय जा गिरीं उसी के पालने में
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk