कानपुर (फीचर डेस्क)। टाइटैनिक मूवी के स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो, जो एक एन्वॉयर्मेंटलिस्ट भी हैं, ने दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन लेवल पर अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चिंता जताई है। 45 साल के इस एक्टर ने कुछ दिन पहले दिल्ली में इंडिया गेट पर करीब 1,500 क्लाइमेट एक्टिविस्ट्स की तरफ से ऑर्गनाइज किए गए प्रोटेस्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए कई अहम डीटेल्स शेयर कीं। उन्होंने लिखा कि इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से कुछ कदम जरूर उठाए गए हैं लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
लियो ने शेयर की ये इनफार्मेशन
लियो ने लिखा, 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, इंडिया का एयर पॉल्यूशन हर साल करीब 1.5 मिलियन लोगों की जान लेगा, जो इंडिया में एयर पॉल्यूशन को पांचवा सबसे बड़ा किलर बनाता है।' बता दें कि यह हॉलीवुड स्टार इससे पहले तमिलनाडु की पानी की प्रॉब्लम और दिल्ली के गाजीपुर में खड़े कचरे के पहाड़ को लेकर भी अपना कन्सर्न दिखा चुका है।
features@inext.co.in
जूलिया रॉबर्ट्स जिनको बायोलॉजी के डर ने बना दिया अमेरिका की 'स्वीटहार्ट'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk