मेडक जेल मे किराए पर मिलता है कमरा
जनाब हम बात कर रहे हैं तेलंगाना राज्य मे स्थित मेडक जेल की जहां आप पांच सौ रूपये खर्च कर के एक रात जेल की चार दीवारी के बीच गुजार सकते हैं। यह आप की जिंदगी के लिए एकदम नया अनुभव होगा। जेल डिपार्टमेंट की ओर से फील इन जेल प्रोग्राम के तहत यह ऑफर शहर वासियों को दिया जा रहा है। यह ऑफर इस लिए दिया जा रहा है कि लोग जान सकें कि सलाखों के पीछे जिंदगी कैसे कटती है। जेल मे जाने पर आप को कैदियों की वर्दी, स्टील प्लेट, ग्लास, स्टील मग टॉयलेट सोप और कपड़े धोने के लिए साबुन आदि जेल प्रशासन की ओर से दिया जाएगा जिससे आप एक कैदी की जिंदगी को नजदीक से महसूस कर सकें।
जेल मे निभाने पड़ते हैं ये नियम
इस जेल के कमरों मे सिर्फ एक बदलाव किया गया है और वो है जेल के कमरों मे पंखे लगाए गए हैं। जेल मे आप को जो खाना मिलेगा वो भी ठीक वैसे ही मिलेगा जैसा कैदियों को दिया जाता है। खाना खाने के लिए समय निर्धारित होगा जिसका सभी को पालन करना होगा। सुबह 6 बजे से 6.30 तक चाय मिलेगा। सुबह 7 से 7.30 तक नास्ता मिलेगा। लंच के लिए 10.30 से 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है। डिनर के लिए 4.30 से 5 बजे का समय तय किया गया है। अगर आप को कोई सेंदेह है तो आप को बता दें कि कांडी कि जिला जेल से खाना बना कर मेडक जेल मे भेजा जाता है। सुबह नास्ते मे आपको चपाती मिलेगी। लंच मे अरहर के साथ रसम मिलेगा। डिनर मे करी रसम और चावल मिलेंगे।
जेल मे खुद ही करने पड़ते हैं सभी काम
जेल की सबसे खास बात है कि कोई भी आप का रूम और प्लेट साफ नही करेगा। यहां कोई रूम सर्विस भी नही है। आपको अपने कपड़े से लेकर कप प्लेट मग खुद ही साफ करना होगा। जो अपने आप मे एक शानदार अनुभव होगा। अगर आप को जेल का दौरा करना है तो इसके लिए आप को सिर्फ दस रूपये चुकाने होंगे। जिसके बाद आप पूरी जेल घूम सकते हैं। जेल मे एक रात गुजारने के लिए आप को पांच सौ रूपये खर्च करने होंगे। किसी क्राइम को करने के बाद जेल मे सालों गुजारने से अच्छा है आप यहां एक रात गुजार कर देखें। जिसके बाद आप किसी क्राइम को करने से पहले सौ बार सोचेंगे।