फूल तुम्हें भेजा है खत में
जीहां कई बार हजारों बार कहना वो असर नहीं डालता जो एक खत में लिखी चंद लाइने और महकता हुआ गुलाब डालता है। तो अगर आप उनसे ना कह पा रहे हैं कि आप कितना प्यार करते हैं तो कोई खूबसूरत सी कविता या शेर लिख कर भेज दें। इन लाइनों में अपने दिल की हर बात जाहिर करें और साथ में भेजें एक खूबसूरत गुलाब। यकीन मानिए उधर से ना होने का तो कोई चांस ही नहीं है।

नहीं बन रही बात तो ऐसे करें प्रपोज

बताना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता
ये बिलकुल ना करें कि आप अपना प्यार छुपाना भी नहीं चाहते और सलीके से बता भी नहीं सकते। बात साफ और सीधे तरीके से कहें चाहे खत में लिखें या सामने जा कर कहें पर साफ बोलें। ना खत में दुनिया जहान की बातों में घुमायें ना बोलते समय हकलायें और हिचकिचायें। ये तरीके आपका काम बनायेंगे नहीं बिगाड़ देंगे।

फॉलो करूं ट्विटर पे टैग करूं फेसबुक पे
जब आप उनके जबरा फैन हो ही गए हैं तो सोशलमीडिया के इस दौर में क्यों ना ट्विटर और फेसबुक जैसे मीडियम को चुनें। अपनी पसंदीदा लड़की को वहां ढूंढिए और उसे फॉलो और टैग करके अपने दिल की बात उस तक पहुंचा दीजिए। बात भी बन जायेगी और आपको कुछ कहना भी नहीं पड़ेगा।

नहीं बन रही बात तो ऐसे करें प्रपोज

जो भी लिखा है दिल से जिया है
जी हां अपनी बात जब उन्हें लिख कर बतायें तो ख्याल रखें कि आपकी बात दिल से निकले और दिल तक पहुंचे, इसलिए हर बात साफ लिखें और सच्ची लिखें। अगर आपके लव्जों में सच्चाई और प्यार दिखाई देगा तो कोई वजह नहीं कि वो आपको ना कह दे।

आइने मुझे इतना बता
आइना बिलकुल झूठ नहीं बोलता इसलिए अगर आपको लग रहा हो कि आप सही तरीके से अपनी बात कह पायेंगे या नहीं तो धर पर आइने के सामने प्रैक्टिस कर लें। आपका फ्लो, जेस्चर और पोस्चर सब सही हो जायेगा।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk