सोचिए अगर एक रिश्ते में दो शख्स ऐ दूसरे का सम्मान ना करें तो क्या होगा। या आप को एक ऐसे इंसान के साथ जिंदगी बितानी हो जिसके लिए आपके मन में सम्मान नहीं है तो कितनी मुश्किल होगी। यहां हम लेकर आएं है कुछ टिप्स जिनको फॉलो करके आप रिश्तों में सम्मान हासिल कर सकते हैं।
एक दूसरे को स्पेस दें: एक दूसरे की निजता में दखलंदाजी करना या अपने पार्टनर की जिंदगी को अपने वॉच में रखने की कोशिश एक दूसरे के सम्मान के लिए बेहद घातक होती है। जरूरी है कि आत्मविश्वास बनाए रखा जाए और वो करने की कोशिश कोई बिलकुल भी ना करे जो उसे अपने लिए अच्छा नहीं लगता। इसके बाद ही आपको सम्मान मिलेगा और आप दूसरे को सम्मान दे सकेंगे।
तमीज से व्यवाहर करें: अगर आपको लगता है कि अब्यूसिव भाषा आपकी क्लोजनेस को दिखाती है तो इसे दिमाग से निकाल दे ये सिर्फ दूसरे की नजर में आपकी इज्जत को कम करती है। प्यार भरे रिश्तो में भी मीठी भाषा का ही जादू चलता है और इज्जत मिलती है।
ईमानदारी है जरूरी: लगातार झूठ बोलना, मैन्युप्लेट करना और दुराव छिपाव करना ये सब आपकी अहमियत को कम करते हैं। साफ बात करना यानि ऑनेस्ट बिहेवियर ही ऐसी कुंजी है जो आपको अपने पार्टनर से इज्जत दिला सकती है। इसके साथ ही जरूरी है कि आप दूसरे के प्वाइंट ऑफ व्यू की भी इज्जत करें उसे समझें ताकि उसे भी झूठ का सहारा ना लेना पड़े।
अपनी ही ना चलायें: अगर इज्जत चाहिए तो दूसरे को भी अपने फैसले करने और अपने तरीके से जीने की इजाजत देनी पड़ेगी। सिर्फ एक जना ही अपने फैसले दूसरे पर थोपता रहेगा तो फिर जिसे दबाया जा रहा है विरोध चाहे उतना मुखर हो कर ना करे पर सम्मान तो नहीं ही देगा। मौका मिलते ही आपके विरुद्ध खड़ा हो जाएगा। इसी में ये भी बात भी आती है कि आप सामने वाले को भी ये अहसास दिलायें की उसके कौन से तरीके से आपको तकलीफ होती है। क्योंकि जैसे डॉमिनेटिंग होना गलत है वैसे ही सब कुछ चुपचाप सहना भी गलत है। नैगिंग ना करें पर बात को कहें जरूर वरना आपकी वैल्यू ही खत्म हो जाएगी।
तुम ही हो बंधू सखा: रोमांस के लिए तो ठीक है पर हर बात, हर जगह और हर काम में अपने पार्टनर को घसीटना ठीक नहीं है। मेरी जिंदगी बस तुम्हारे साथ और तुम्हारे ही इर्द र्गिद ही है वरना कुछ नहीं है ये कहने वाले लोग कभी भी अपने पार्टनर से हज्जत हासिल नहीं कर सकते। आप अपना कान्फीडेंस खोते हैं तो सम्मान भी खो देते हैं और किसी के चारों तरफ अपनी लाइफ जीना आपके आत्मविश्वास को खत्म कर देता है।
गुस्से को नियंत्रित करें: गुस्सा किसी भी रिश्ते के लिए सबसे घातक होता है। खास कर अनियंत्रित गुस्सा, इसलिए अपने गुस्से को काबू करें। जरूरत से ज्यादा और बेवजह गुस्सा आपको पागल बना सकता है पर इज्जत नहीं दिला सकता। गलत बात पर रिएक्ट करें और अपनी नापसंदगी स्पष्ट रूप से जतायें पर चीखना चिल्लाना, या मिसबिहेव करना ठीक नहीं है।
मतभेद रिश्ते पर हावी ना होने दें: अगर दो लोगों के विचार नहीं मिलते तो इसका मतलब ये नही है कि वे एक रिश्ते में नहीं रह सकते। एक दूसरे के विचारों का सम्मान करें और अपने ही चुने रास्ते पर चलते हुए कोशिश करें कि दूसरे को नैग करते हुए वहां ना लायें जहां से मतभेद झगड़े में बदल जाए और आप दूसरे को इज्जत देना भूल जाएं।
सबसे बड़ी बात ये है कि आप इज्जत दें और इस बात को स्पष्ट रूप से जतायें की उतनी ही इज्जत बदले में आपको चाहिए। इसके लिए रिश्ता तोड़ने की नहीं बल्की बीच में गलतफहमियों की दीवार को तोड़ना जरूरी है। लिहाजा अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें कि आप एक ऐसे शख्स हैं जिसे इज्जत मिलनी चाहिए और अपने पार्टनर की इज्जत करना आपके लिए जरूरी है बस सब ठीक हो जाएगा।
Relationship News inextlive from relationship News Desk