कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठना हर किसी की किस्मत में नहीं, लेकिन जिंदगी कुछ लोगों को अमीर बनने का मौका जरूर देती है. किसी की लॉटरी लग जाती है तो किसी को वसीयत में पुरखों की जायदाद मिल जाती है. हालांकि अचानक अमीर हुए लोग पैसे को मैनेज नहीं कर पाते और बर्बाद हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो जाए तो क्या करना चाहिए, जानिए हमारी इस रिपोर्ट में.

करोड़पति बनने के बाद क्या करें?

Be an invisible man

बचपन में आपने भी गायब होने का सपना देखा होगा. अब यही चीज आपको अपनानी होगी. जैसे ही आप और आपकी पूंजी आपके आसपास के लोगों की बातचीत में शामिल हो जाती है, उसी वक्त गायब हो जाइए. इससे आप दो दिक्कतों से बच जाएंगे. पहली, आपको ऐसे वेल विशर्स की राय से मुक्ति मिल जाएगी जो आप पर सलाह की बमबारी कर देंगे और ऐसे लोगों से भी, जो अपने दुखों की कहानियों से आपको आपकी किस्मत का एक हिस्सा उन्हें देने के लिए कहेंगे. दूसरा, आपके पास ऐसा मौका आ जाएगा जिसमें आप फ्री होकर कुछ सोच पाएंगे. जानकारों के मुताबिक, केवल अपने खास लोगों को ही इसके बारे में बताइए और तब तक लोगों की नजर में मत आइए जब तक कि पैसा वास्तव में आपके हाथ में नहीं आ जाता.

Keep taxes, legal angle in mind

जब आपके पास अचानक कोई बड़ी रकम आती है तो आपको उससे जुड़े हुए टैक्स इश्यूज और लीगल एंगल्स को जरूर देखना चाहिए. अगर आप एक करोड़ रुपए की लॉटरी जीतते हैं तो आपको 30 परसेंट टैक्स देना होगा और इस तरह से आपके पास केवल 70 लाख रुपए बचते हैं. ऐसे में स्कीम्स केवल 70 लाख रुपए के लिहाज से बनाइए. अगर यह मामला रीयल एस्टेट जैसी पैरेंटल असेट्स का हो तो विवाद के आसार बढ़ जाते हैं. ऐसे में इसके लिए भी तैयार रहें.

Control your spending

अचानक आई रकम के साथ-साथ खर्चों की बाढ़ भी आती है. यह सोचिए कि आपने पिछले साल मिले बोनस के साथ क्या किया और इससे आपको कुछ आइडिया मिल जाएगा. लॉटरी या जैकपॉट के मामले में यह समस्या ज्यादा बड़ी हो सकती है. जानकारों के मुताबिक, लोग महंगी कारें खरीदने या महंगे होटल्स में रहने के रास्ते पर चल पड़ते हैं. जुआ, लालची रिश्तेदार और दोस्त, बेईमान वेल्थ मैनेजर्स जैसी ऐसी समस्याएं सामने आ सकती हैं जिनका सामना करना आपको मुश्किल हो जाए. ऐसे में कोई भी कदम उठाने से पहले सोचिए. हाथ आई रकम को खर्च मत कर डालिए, बल्कि इसे सेफ करने और लांग टर्म में इसे और बढ़ाने के बारे में विचार कीजिए.

Seek help of money manager

अगर आपको मोटी रकम मिली है तो अच्छा रहेगा कि आप किसी प्रोफेशनल मनी मैनेजर की तलाश करें जो आपकी कैपिटल को मैनेज करे. निश्चित तौर पर ऐसे दोस्तों और रिश्तेदारों की कोई कमी नहीं होगी जो आपको मुफ्त सलाह देने में पीछे नहीं हटेंगे. इससे अलावा आपका बैंक, ब्रोकर्स और एडवाइजर्स भी आपका पीछा करने लगेंगे. जानकारों की राय में ऐसे में यह जरूरी है कि आप एक एडवाइजर एप्वॉइंट करें जो आपके हितों के हिसाब से काम करे. हालांकि प्रोफेशनल्स का चुनाव काफी सोच-विचार कर करना चाहिए, क्योंकि इनमें से भी ज्यादातर अपने कमीशन और फीस से आगे नहीं जाते. ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट्स, बांड्स, म्यूचुअल फंड्स जैसे जनरल ऑप्शन को भी चुना जा सकता है. 

Don’t quit your job

बड़ी रकम का मिलना लोगों को बेचैन कर देता है. कई लोग अचानक अपनी नौकरी छोड़ देते हैं और कारोबार में जुट जाते हैं. इस तरह जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से पहले विचार कीजिए. आप अभी के लिए काफी अमीर हो सकते हैं, लेकिन आपको बिजी रहने के लिए कुछ चाहिए और अपनी पूरी कैपिटल खर्च करने से बचिए.

Business News inextlive from Business News Desk