कल्पना कीजिए कि आपके पास एक बैंक अकाउंट है, और हर रोज सुबह उस बैंक अकाउंट में 86,400 रुपये जमा हो जाते है, जिसे आप उपयोग में ले सकते हैं। आप रुपयों को बैंक अकाउंट से निकाल कर अपनी तिजोरी में जमा करके नहीं रख सकते। इस बैंक अकाउंट में कैरी फॉरवर्ड का सिस्टम नहीं है यानी कि जिन रुपयों को आप उपयोग में नहीं ले पाते, वह रुपये शाम को वापस ले लिए जाते हैं और आपका अब उन पर कोई अधिकार नहीं रहता।
यह बैंक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है। हो सकता है कि कल ही यह बैंक अकाउंट बंद हो जाए या फिर 2 वर्ष बाद या फिर 50 वर्ष बाद। लेकिन इतना तो निश्चित है कि यह बैंक अकाउंट एक दिन जरूर बंद होगा। ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे?
जाहिर है आप पूरे के पूरे 86,400 रुपयों का उपयोग कर लेंगे और इन 86,400 रुपयों का उपयोग अच्छे कार्यों के लिए करेंगे, क्योंकि यह बैंक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है। समय अनमोल है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा ही एक बैंक अकाउंट हमारे पास होता है जिसका नाम है जिंदगी और इस जीवन रुपी बैंक अकाउंट में प्रतिदिन 86,400 सेकंड्स जमा होते हैं, जिनका उपयोग कैसे करना है यह हम पर निर्भर करता है। इसलिए देर मत कीजिए।
अगर किसी को भी ऐसा बैंक अकाउंट दे दिया जाए जिसमें रोज 86,400 रूपये जमा हो तो वह व्यक्ति बहुत खुश हो जाएगा और एक रुपया भी व्यर्थ नहीं गवाएंगा। खोया हुआ धन फिर कमाया जा सकता है, लेकिन खोया हुआ समय वापस नहीं आता। उसके लिए केवल पश्चाताप ही शेष रह जाता है। हर एक दिन को व्यर्थ गंवाना आत्महत्या करने के समान है। बिना समय प्रबंधन के आज तक कोई भी सफल नहीं हुआ।
हर पेशेवर शख्स के लिए यह है महत्वपूर्ण टिप्स, नहीं जानते तो पड़ेगा पछताना
सफलता के लिए जरूरी हैं ये दो बातें? नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk