वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका की हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा है कि यह पाकिस्तान के नेताओं के लिए चरमपंथियों के खिलाफ खड़े होने का समय है और पाकिस्तान ने अपने देश में आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह दे रखी है, इसीलिए भारत के साथ तनाव पैदा हुआ है। गबार्ड ने कहा, 'जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह में रखेगा, तब तक दोनों देशों के बीच तनाव जारी रहेगा। अब पाकिस्तानी नेताओं को चरमपंथियों और आतंकवादियों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।' इसके अलावा अमेरिकी सांसद टेड योहो ने भी पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है। टेड योहो ने कहा, 'हम भारत और पाकिस्तान के बीच बढे तनाव को देख रहे हैं, हम चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ अपने देश में कड़ी कार्रवाई करे और दोनों देश शांति से अपने किसी भी मसले को सुलझाएं।'
गबार्ड का यह चौथा कार्यकाल
पाकिस्तान के झूठ से उठा पर्दा, तस्वीरों में देखें F16 के मलबे की जांच करते पाक सैनिक
बेटा अनफिट हुआ तो क्या, पौत्र को भेजूंगी आर्मी में
International News inextlive from World News Desk