दरअसल बीजिंग के बडालिंग वाइल्ड लाइफ वर्ल्ड पार्क में विजिटर्स को पार्क के भीतर अपनी कारें ले जाने की परमीशन है, लेकिन वो अपनी कार से बाहर नहीं आ सकते। जिस महिला पर बाघ ने हमला किया वो किसी बात पर अपनी साथी महिला के साथ झगड़ रही थी। फिर अचानक वो गुस्से में कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकली और कार की आगे वाली सीट पर बैठने के लिए उसने दरवाजा खोला ही था कि अचानक एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर ले गया।
महिला को बचाने के लिए कार में मौजूद दो लोग एक महिला व एक पुरुष भी कार से निकले। पुरुष तो बाघ के डर से पीछे हट गया लेकिन दूसरी महिला बाघ की ओर तेजी से दौड़ी। इस पर बाघ ने दूसरी महिला पर जोरदार हमला कर उसे मार डाला। घटना के कुछ ही सेकेंड्स के भीतर पार्क के सेक्योरिटी गार्ड्स मौके पर पहुंच गए। जिससे हमले का शिकार बनी पहली महिला की जान बच गई, लेकिन अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है। पार्क को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में देखें बाघ के हमले का यह खौफनाक नजारा।
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk