1. पद्मावत
फिल्म पद्मावत इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में सबस टॉप पर है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो पाई है। फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 585 करोड़ रुपए है। बता दें की पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 114 करोड़ का कारोबार कर लिया था। फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई थी।
2. बागी 2
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2, 30 मार्च को रिलीज हुई। रिलीज के बाद से ही फिल्म सिनेमाघरों में जोरों से चल रही है। टाइगर का एक्शन फिल्म में लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म मे रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में ही 73.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। साल की बाकी की फिल्में तो बागी 2 से पीछे ही रह गईं।
3. रेड
बॉलीवड के सिंघम अजय देवगन और इलीयाना डीक्रूज की फिल्म रेड भी लोगों ने काफी पसंद की पर बागी 2 से कम ही पसंद आई। फिल्म रेड में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर बने हैं जो रेड करने का प्रोसेज बताते हैं फिल्म में। हलांकी फिल्म ने पहले हफ्ते 41.01 करोड़ के कलेक्शन किया। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म रेड का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 119.63 करोड़ रुपए रहा
4. पैडमैन
आर बाल्की के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हुई। रिलीज के पहले ही हफ्ते फिल्म ने 40.05 करोड़ की कमाई कर डाली थी। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का टोटल बजट था 20 करोड़ रुपए जो फिल्म ने पहले ही हफ्ते की कमाई में निकाल लिया था। वैसे फिल्म का नेट कलेक्शन 120.11 करोड़ रहा।
5. सोनू के टीटू की स्वीटी
लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का नेट बजट 40 करोड़ रुपए था जबकि फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 144.85 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि फिल्म रिलीज के फर्स्ट वीकेंड में ही 26.57 करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म के गानों ने भी काफी धमाल मचा रखा है। फिल्म ने अपने बजट से लगभग तीगुना कमाई कर डाली है।
6. हिचकी
डायरेक्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा के निर्देशन में बनी रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रखा है। फिलम 23 मार्च को रिलीज हुई थी और पहले ही हफ्ते फिल्म ने 15.35 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था जबकि फिल्म की लागत सिर्फ 20 करोड़ रुपए ही थी।
7. परी
अनुष्का शर्मा की फिल्म परी 2 मार्च को रिलीज हुई थी जो सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल कारोबार 45 करोड़ रुपए का किया। अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने रीलीज के बाद पहले ही हफ्ते में लगभग 15.34 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी। यानी रिलीज के फर्स्ट वीक में ही फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली थी।
8. हेट स्टोरी 4
पूर्व मिस इंडिया रह चुकी एक्ट्रेस उर्वशी राउतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4, 8 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म का कुल बजट 18 करोड़ रुपए था। फिल्म के फर्स्ट वीकेंड की कमाई एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की कमाई से ज्यादा रही। फिल्म हेट स्टोरी 4 ने पहले ही हफ्ते 12.57 करोड़ की कमाई कर ली थी।
9. अय्यारी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की फिल्म अय्यारी 16 फरवरी को रिलीज हुई। फिल्म के कुछ गाने पॉपुलर हुए। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29.20 करोड़ रहा जबकि फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 11.70 करोड़ की कमाई कर ली थी।
बागी 2 को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर मिली साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
टाइगर श्रॉफ व दिशा पटानी की बागी 2 देखने से पहले पढ़ें यह मूवी रिव्यू
'बागी 2' के प्रमोशन में टाइगर श्रॉफ गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी संग दिखे कुछ इस अंदाज में, देखें तस्वीरें
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk