बेहद खास है ये कुत्ता
राजस्थान के शहर जयपुर में पिछले दिनों हुए एक डॉग शो में दुनिया भर की कई नस्लों के कुत्ते शामिल हुए थे। इनमें से एक कुत्ते की कीमत करीब 15 से 30 करोड़ के बीच बताई गयी। जिसे सुन कर लोग हैरान रह गए क्योंकि इस कीमत में एक छोटा हवाई जहाज खरीदा जा सकता है। तिबेतियन मस्टीफ ब्रीड के इस डॉग के बारे में पता चला की उसकी विशेष देखभाल की जाती है। दिल्ली से आया ये कुत्ता चीन से एक ऑक्शन में खरीदा गया था और इसे 24 घंटे एसी में रखना होता है। साथ ही इसको 15 दिन में स्पा भी करवाना होता है। 32 इंच साइज वाले तिबेतियन मस्टीफ का वजन करीब 70 से 80 किलो होता है। इसके खाने के लिए बादाम ईरान से आते हैं और खाना जर्मनी से मंगवाना पड़ता है।


ट्रेन के नंबर में छिपी होती है यह जानकारी, जान लो काम आएगी

हवाई जहाज से महंगा यह कुत्‍ता,एसी से निकलते ही हो जाता है बेचैन

रीयल कैनवास! तस्वीरों में देखिए अंतरिक्ष की बेशुमार खूबसूरती


और भी हैं मंहगे कुत्ते
अब जब आप तिबेतियन मस्टीफ की कीमत के बारे में जान ही गए हैं तो चलिए आपको वर्ल्ड की टॉप फाइव मंहगी नस्ल के कुत्तों के बारे में जानकारी देते हैं। इसमें पहले नंबर पर है लोचेन नस्ल का कुत्ता जिसे लिटिल लॉयन डॉग भी कहते हैं। ये दुनिया की सबसे मंहगी और दुर्लभ ब्रीड का कुत्ता माना जाता है। इस जाति के कुछ सौ कुत्ते ही पूरी दुनिया में है और इनकी कीमत करीब 45 करोड़ रुपये है। दूसरा है रोट्ट्वेलर डॉग ये एक विशालकाय घरेलू कुत्ता है। रोट्ट्वेलर बेहद अनुशासित कुत्ता है जो दुनिया भर में सेना और पुलिस बलों में शामिल किया जाता है। इसकी कीमत करीब 40 से 44 करोड़ तक बताई जाती है। तीसरे स्थान पर आता है समोई कुत्ता जो साइबेरिया में पाया जाता है। इसे स्लेज खींचने के भी काम में लिया जाता है और इसकी कीमत 40 से 50 करोड़ के बीच आंकी जाती है। चौथा है जर्मन शेफर्ड जो विश्व का सबसे बेहतरीन अल्सेशियन नस्ल का कुत्ता माना जाता है। ये बेहद समझदार और बहुउपयोगी डॉग है इसको बतौर गार्ड और रेस्क्यु डॉग के ज्यादातर सुरक्षा एजेंसियां इस्तेमाल करती हैं। इसकी कीमत 35 से 37 करोड़ के बीच लगाई जाती है। पांचवे नंबर पर है कनैडियन एक्सकीमो डॉग। ये नॉर्थ अमेरिका की सबसे पुरानी और दुर्लभ प्रजाति का कुत्ता है। ये बेहद ताकतवर और एथलेटिक डॉग माना जाता है और सुरक्षा की दृष्टि से इसे पालते हैं। इसकी कीमत भी 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।       


भारत ने अटारी बॉर्डर पर लहराया सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान को इससे 'जासूसी' की चिंता

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk